8 Namibian cheetahs coming to India on PM Narendra Modi`s birthday

सितम्बर 16, 2022 - 11:24
 0  9
8 Namibian cheetahs coming to India on PM Narendra Modi`s birthday
Namibian cheetahs
Namibian cheetahs : मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में कूनो नेशनल पार्क में बहुत जल्दी ही देशवासियों को अफ्रीकन चीते देखने का मिलेगा अवसर  बता दे की , आठ अफ्रीकन चीते लाए जा रहे उन्हें एक खास तरह के विमान से भारत लाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार विमान आज नामीबिया से भारत के लिए उड़ान भरेगा तथा कल तक ग्वालियर में लैंड करेगा। "प्रोजेक्ट चीता " के प्रमुख एस.पी यादव के कथना अनुसार विशेष चार्टर कार्गो फ्लाइट जो पहले जयपुर में उतरने वाली थी अब वह ग्वालियर में उतरने वाली है , फिर चीतों को ग्वालियर से हेलीकॉप्टर से मध्य प्रदेश के जिले श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क लाया जाएगा। विमान की तस्वीरें हाल ही में एयरलाइन कंपनी द्वारा ट्वीट कर शेयर की गई है । फ्लाइट को स्पेशल फ्लैग नंबर 118 दिया गया है। विमान में विशेष रूप से चीते की एक आकर्षक तस्वीर बनी हुई है । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की । The roaring #TigerState eagerly awaits to welcome new member to our family Congratulations to the people of India. This is a proud moment for Madhya Pradesh. #CheetahState   प्रधानमंत्री १७ सितंबर को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे चीते  विश्व के किसी भी देश में चीते को शिफ्ट करने का यह काम एयरलाइन कंपनी पहली बार कर रही है ये समय विमान कंपनी के लिए बड़ा यादगार होने वाला है। प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन 17 सितंबर को खुद कूनो नेशनल पार्क में बने बाड़ी में चीतों को आजाद करेंगे वह देश के पहले चीता प्रोजेक्ट का भी शुभारंभ करेंगे। सभी आठ चीतों को लेने विमान नामीबिया पहुंच चुका है, जिस की पहली तस्वीर नामीबिया में भारतीय दूतावास द्वारा ट्वीट कर शेयर किया गया है। भारतीय लोगो को ७० साल बाद मिलेगा चीते देखने का मौका  आठों चीतों की तस्वीरें जारी की गई है । भारत के लोगो को करीबन ७० साल बाद चीता देखने को मिलेगा मौका । यह देशवासियों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है लोग बड़ी बेसब्री से चितो को देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका से लाए जा रहे चीतों में से ५ मादा तथा ३ नर चीते है । उन चीतों की तस्वीर भी सामने आ चुकी है। चीतों की उम्र २.५ साल ५.५ के बीच की बताई जा रही है तथा ,यह बात भी सामने आई है कि आठ चीतों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। प्रोजेक्ट चीता में शामिल एक एजेंसी चीता संरक्षण कोष के अनुसार इन चीतों में तीन पुरुष हैं तथा पांच मदाये सामिल हैं।जिसमे इनकी उम्र ४.५ साल और एक की उम्र २ साल, तथा एक की २.५साल और एक की उम्र ३ से ४ साल के बीच बतायी गई है। और इनमें से , एक चीते की उम्र 12 साल भी बताई गई है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

TFOI Web Team www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.