Updated: 19/11/2021 at 12:39 PM
रायगढ़। सहर में पहली बार विभू अग्रवाल के द्वारा दिनांक 19 नवम्बर शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस बहुत खुशी पूर्वक मनाया गया। जिसमे पुरुषों का सम्मान कर विभू ने की अपनी खुशी जाहिर, विभू का यह कार्यक्रम देख कर सभी लोग प्रसन्न हो गए, विभू अपनी खुशी मनाने के लिए नये नये लोगो से जुड़ता जाता है, कहते है ना खुशियां बाटने से कम नहीं होती और बढ़ती है। विभू का कहना है की बड़ो के ही आशीर्वाद से मैं हमेशा आगे बढ़ा हू, तो ऐसे समय को कैसे मैं मनाये बगैर रह सकता हू, पुरुष और स्त्री दोनों ही समाज की आधारशिला है दोनों को ही सामान सम्मान दिया जाना चाहिए इसी को ध्यान में रखते हुए 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है।जिसकी भारत में शुरुआत 2007 में की गई थी, आज के दिन पुरुषों के योगदान का सम्मान किया जाता है इसी को देखते हुए विभू अग्रवाल ने आशा द होप रायगढ़ में चंचला मैम के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले में पहली बार पहल करते हुए छोटा सा कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसकी सभी ने विभू की तारीफ की ओर आशीर्वाद दिया। वही विभू ने भी अपने वाक्य में संदेश देते हुए कहा की एकता मे सक्ति है सभी मील जुल कर रहेंl
First Published on: 19/11/2021 at 12:39 PM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments