समाज और सरकार के उम्मीदों पर खरा उतर रहे बेसिक शिक्षक- अरूण कुमार तिवारी

Updated: 13/07/2022 at 10:08 AM
अरूण-कुमार-तिवारी
देवरिया संवाद, (डा0पंकज प्राणेश) बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षक प्रतिकूल परिस्थितियों और सीमित संसाधनों में भी बेहतर कार्य कर रहें है।वर्तमान परिदृश्य में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक निरंतर बेहतर करने के लिए कृत संकल्पित है।धीरे-धीरे ही सही हम सभी ने समय समाज और सरकार के विश्वास को जितने मे कामयाब हो रहे।अभी भी जरूरत है हम सभी एक दुसरे का सहयोग और सराहना करते हुए आपसी सामंजस्य के आधार पर कार्य करे।उक्त बाते देवरिया जनपद के भागलपुर विकास खण्ड के भागलपुर न्यायपंचायत के अन्तर्गत स्थित प्रा0वि0- भागलपुर प्रथम पर संकुल शिक्षको की मासिक बैठक मे प्रा0वि0 बलिया उत्तर के यशस्वी शिक्षक अरूण कुमार तिवारी ने कही।इन्होने कहा कि किसी भी परिस्थिति मे हम सभी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अध्ययन अध्यापन से जुड़े है।जो भी आदेश और निर्देश मिलेगा उसका पालन करना हम सभी का परम कर्तव्य है। बैठक की कार्यवाही ईश वन्दना और गतमाह के बैठक की प्रगति पर चर्चा के साथ शुरू हुई जिसमे सभी उपस्थित शिक्षको ने विविध विन्दुओं पर सारगर्भित चर्चा-परिचर्चा किये। बैठक मे उपस्थित एआरपी आमोद कुमार सिंह ने उपचारात्मक शिक्षण पर महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी दी।कम्पोजिट विद्यालय रेवली के संकुल शिक्षक जितेन्द्र कुमार गोंड ने रंगीन चार्ट पेपर के सहारे स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम पर बहुत ही उम्दा और सारगर्भित जानकारी साझा की जिसकी सराहना उपस्थित सभी शिक्षको ने की।बैठक का सफल संचालन करते हुए श्रेष्ठ विद्यालय और आदर्श शिक्षक सम्मान से सम्मानित प्रा0वि0रेवली के प्रधानाध्यापक और नोडल संकुल शिक्षक जहीर हासमी ने बैठक मे आदर्श विद्यालय की अवधारणा और संकुल शिक्षको की उपयोगिता पर अपने विचार रखे। एआरपी संजय राव ने बाल बाटिका और एआरपी अजय गुप्ता ने डीबीटी के संदर्भ में आवश्यक जानकारी साझा किये। संकुल शिक्षक आलोक कुमार रंजन और बबलू कुमार सोनकर ने जहा कम तहा हम की उक्ति को चरितार्थ करते हुए क्रमशः टीयलयम कार्नर और पुस्तकालय की महता पर अपनी बाते रखी।प्रा0वि0 बलिया दक्षिण के प्र0अ0 संतोष उपाध्याय ने कक्षा पूर्व की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की।उच्च प्रा0वि0धकपुरा के शिक्षक सतीशचंद्र मिश्रा और प्र0अ0,प्रा0वि0 रंभौली सुशील कुमार सिंह ने शिक्षक डायरी तथा समय सारिणी पर महत्वपूर्ण चर्चा किये।प्रा0वि0इसरौली के शिक्षक अखिलेश यादव ने आदर्शवाचन और संकुल शिक्षक अहमद रजा द्वारा संकुल शिक्षक की अवधारणा स्पस्ट की गयी। प्रा0वि0 एकघरवा के प्रधान शिक्षक परवेज़ आलम और स0अ0 रजनीश मिश्रा के द्वारा क्रमशः निपुण भारत मिशन और अभिभावक संपर्क के संदर्भ मे जानकारी दी गयी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एआरपी हिन्दी डा0 पंकज प्राणेश ने बैठक की सफल तैयारी हेतु संकुल के सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए वर्तमान परिवेश मे शिक्षको की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाले।बैठक की सफल तैयारी प्रा0वि0 भागलपुर प्रथम की प्र0अ0 मालती जयमंगल के नेतृत्व मे विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार यादव,प्रीति त्रिपाठी,विजय यादव,रीना जायसवाल आदि ने की।इस अवसर पर शमीम अहमद, रमेशचंद्र सहित संकुल के सभी शिक्षक और शिक्षिकाए उपस्थित रहें।
First Published on: 13/07/2022 at 10:08 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India