ANAMIKA SINGH – THE FACE OF INDIA
अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही करेंगी बॉलीवुड में एंट्री
बॉलीवुड किंग अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एंटरटेनमेंट की दुनिया में डेब्यू के लिए अब तैयार हैं। बताया जा रहा है की जोया खान की फिल्म ‘द आर्चीज’ से फिल्म इंडस्ट्री में सुहाना कदम रखेंगी। और इन दिनों वो दुबई में अपनी मां गौरी खान, दोस्त शनाया कपूर और उनकी मां महीप कपूर के साथ समय बिता रही हैं।
सुहाना खान मिली अपनी हमशक्ल से।
उसी तरफ दुबई में सुहाना की मुलाकात उनकी हमशक्ल बरीहा से होती है। जिसे देख के सुहाना के फैंस भी चौक उठे, बरीहा ने इंस्टाग्राम पर अपनी ओर सुहाना की फोटो शेयर की है। और कैप्शन मे लिखी Finally met my doppelgänger suhana Khan. और फैंस को इनकी फोटोज बहुत पसंद आई है और वो लोग लगातार फोटोज पर कर रहे हैं।

फोटोज पर फैंस ने किए तरह तरह के कॉमेंट्स।
एक फैन ने तो इस फोटोज पर कमेंट कर लिखा कि वो इस तस्वीर का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। और फिर दूसरे फैंस ने लिखा की दोनों का चेहरा हूबहू मिल रहा है।बात यह पर खत्म नही हो रही है एक फैंस ने तो उन दोनो को ट्विंस सिस्टर तक कह दिया। तो किसीने कहा यह दोनों एक जैसी नहीं दिख रही है।
सुहाना खान समित हो रही है ये और 2 स्टार्स की बॉलीवुड में एंट्री।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है की जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में सुहाना खान डेब्यू कर रही हैं।और इसी फिल्म से ही अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी बॉलीवुड में कदम रखने की तयारी कर लिए हैं। और इसी के साथ ही यह फिल्म में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी एक्टिंग डेब्यू करती नजर आएंगी।