फिल्म गॉडफादर सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ नजर आएंगे ये सुपरस्टार।

Updated: 19/09/2022 at 1:38 PM
hindishouter.com-2022-09-13T135426.053-1
ANAMIKA SINGH – THE FACE OF INDIA यह फ़िल्म शुरू होने से पहले ही चर्चे में हैं। आने वाली साउथ की फिल्म गॉडफादर के सुपरस्टार चिरंजीवी इन दिनों काफी चर्चे में हैं। और यह फिल्म शुरू से ही चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म चर्चा में इसलिए भी बनी हुई है, क्योंकि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी इस फिल्म में मेंन रोल करते नजर आने वाले हैं।सलमान के फैंस बहुत एक्साइटेड हैं।जब से लोगो को मालूम पड़ा है की फिल्म गॉडफादर में सुपरस्टार सलमान खान नजर आएंगे तबसे फैंस के लिए यह फिल्म और ज्यादा खास बन गई है।इस फिल्म को अभी तक कोई खरीदार नहीं मिला है।फिल्म गॉडफादरखबरों के अनुसार बताया जा रहा है  चिरंजीवी की इस फिल्म के सामने एक बड़ी मुश्किल आ पड़ी है। जहा अगले महीने रिलीज होने को तैयार इस फिल्म को अभी तक कोई खरीदार नहीं मिला है।फिल्म गॉडफादर के लिए तेलुगू बाजार में अब तक कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिला है।यह फिल्म ट्रेलर रिलीज के साथ ही चर्चा मेंं आई है। और अब इस फिल्म की रिलीड डेट को लेकर भी काफी चर्चे हो रहे है। देखा जाए तो यह फिल्म को तेलुगू बाजार में अब तक कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिला है।थिएट्रिकल राइट्स के लिए 85 करोड़ की कीमत तय की गई है।रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माताओं ने फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स के लिए 85 करोड़ की कीमत तय की है। लेकिन अभी तक उनकी इस फिल्म को खरीदने में किसी ने भी इसमें इच्छा नहीं दिखाई है।
First Published on: 19/09/2022 at 1:38 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मनोरंजन सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India