Updated: 22/06/2023 at 5:30 PM
पूरे देश भर में प्रत्येक ग्राम पंचायत में नल जल योजना के तहत हर घर तक नल और पानी पहुंचाया जा रहा है बावजूद आज भी ऐसी कई पंचायतें हैं जहां पर कई सालों से नल देखने को तक नहीं मिले ऐसे ही ग्राम पंचायत मनासा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढोढर ब्लॉक जहां पर अभी तक गांव में नहीं कोई नाल है और पानी के लिए कोई विशेष कर व्यवस्था , सिर्फ कहीं-कहीं हैंडपंप लगे हैं जिससे गांव के लोग पानी पीते हैं महिलाओं ने बताया कि गर्मी के अलावा अभी वर्तमान में हैंडपंप एकमात्र सहारा है जिसके बाद आसपास के कुओं से पानी भर के लाना पड़ता है नहाने धोने और जानवरों के लिए भी पानी दूर से ही लाना पड़ता है मामला जिम्मेदारों के संज्ञान में होने के बावजूद भी ग्राम पंचायत के जिम्मेदार इस और ध्यान नहीं देते हैं सबसे बड़ी समस्या पीने के लिए पानी की होती है वही हमारे द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत गांव को जोड़ा जाएगा जिसमे थोड़ा समय लग सकता है । ऐसे में देखा जाए तो इतने सालों से पहले लोग किस तरह से पीने के लिए पानी कहा से लेकर आते थे अंदाजा लगाया जा सकता है । महिलाओं ने बताया कि पंचायत के सरपँच द्वारा कूपन बनाने के नाम पर हम से ₹2000 लिए गए लेकिन काफी समय हो गया उसके बावजूद भी हमारे कूपन नहीं बनाए गए ।
First Published on: 26/12/2022 at 8:00 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मध्य प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments