Updated: 22/06/2023 at 5:30 PM
दमोह : ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह में रेड रिबन क्लब द्वारा रासेयो के अन्तर्गत जागरुकता कार्यक्रम के तहत EQUALISE एचआईवीए, एड्स और टीबी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के आडोटोरियम में प्राचार्य डॉ. केपी अहिरवार के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एवं विषय विशेषज्ञ जिला नोडल एवं क्षय रोग अधिकारी जिला चिकित्सालय दमोह डॉ. गौरव जैन और मुख्य अतिथि एचआईवी एवं एड्स के काऊंसलर प्रदीप ताम्रकार उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. के.पी. अहिरवार ने कहा एड्स से निजात पाने हेतु सावधानी ही बचाव है।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पोस्टर मेकिंग निबंध लेखन, फ़ेस पेंटिंग, स्लोगन लेखन का आयोजन हुआ। फ़ेस पेंटिंग में अजय अहिरवार बीएससी तृतीय वर्ष प्रथम स्थान तथा तरुण रैकवार बीएससी तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान और निबंध लेखन में प्रथम स्थान दीपिका साल्या द्वितीय अनुश्री सोनी, निशा एवं तृतीय रितु पौरिया रही, पोस्टर मेकिंग में हेमश्री अहिरवार प्रथम, अनुश्री द्वितीय एवं दीपिका साल्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किये। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इसी क्रम में अंशुल सिंह लोधी बीएससी तृतीय वर्ष ने राज्य स्तरीय रेड रिबन क्लब के क्विज प्रतियोगीता में तृतीय और राज्य स्तरीय आगाज बाल संरक्षण के क्विज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जितेन्द्र कुमार चौधरी एवं जितेन्द्र धाकड़ ने किया और सभी का आभार डॉ. मीरा माधुरी महंत एवं प्रभारी रेड रिबन क्लब ने माना।
इस एक दिवसीय कार्यशाला में महाविद्यालय के अधिकारी डॉ पी के जैन, डॉ. आलोक जैन डॉ. सुचिता अग्रवाल, मनीष साहू, डॉ. प्रियंका चौहान, पूजा सिकरवार, डॉ. रिशिभा दिक्षित एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
First Published on: 26/12/2022 at 2:19 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मध्य प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments