दि फेस ऑफ इंडिया सुरेश दुबे ब्यूरो

दमोह : दमोह नगर पालिका में भारी भ्रष्टाचार कतिपय पार्षद एवं नगर पालिका के आवास योजना में लगे हुए कर्मचारी मिलीभगत कर सिर्फ उन्ही हितग्राही की किस्तों की राशि खाते में डाली जाती जो भ्रष्टाचार में संलग्न कर्मचारी एवं नेताओ की जेब गरम कर देते है।आज शिकायतों के बाद पथरिया विधायक रामबाई सिंह ने दमोह नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर फटकार लगाई व तुरंत हितग्राहीयो के खातो मे आवास के किस्त की राशि डलवाई ।इस समय नगर पालिका जनहित पर बिल्कुल भी ध्यान नही दे रहा है शहर मे चारो ओर गंदगी एवं आव्यवस्था देखी जा सकती है पहले भी दमोह को सबसे गंदा शहर घोषित किए जा चुका है वैसी ही स्तिथि नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *