Updated: 22/06/2023 at 5:31 PM

Sania Mirza announces her retirement from professional Tennis
सानिया मिर्जा भारत की जानी-मानी टेनिस खिलाड़ी हैं. उन्होनें बहुत से अवार्ड्स को अपने नाम किया है. वह देश की सबसे चर्चित महिला भी है और अब उन्होनें सन्यास लेने का ऐलान भी कर दिया है. खबरों के मुताबिक माने तो सानिया ने यह फैसला अपनी चोट के वजह से लिया है. आपको यह भी बता दें की इससे पहले सानिया मिर्जा की तलाक की खबरें आई थीं,परंतु बाद में सब अफवाह साबित हुई.इस एलान के दौरान क्या कुछ कहा सानिया मिर्जा ने ?
दरसल सानिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा,” मैं ईमानदारी से कहू तो मैं वो इंसान हूं, जो अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती हूं. मैं अपने चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहती. इसलिए मैं अभी भी ट्रेनिंग ले रही हूं. वास्तव में मेरे दिमाग में भावनात्मक रुप से इतनी आगे बढ़ने की क्षमता नहीं है. अपने खेल को बढ़ाना अब मुश्किल है.” उन्होंने यह भी बताया की दुबई में होने वाला WTA 1000 के बाद वो टेनिस को अलविदा कह देंगी. यह टूर्नामेंट अगले महिने होने वाला है.सानिया ने कई सालों तक देश के लिए खेला है और कई टूर्नामेंट जीते हैं. हालांकि पिछले कुछ वक्त से सानिया को चोट से जूझना पड़ा है. सानिया मिर्जा के टेनिस को अलविदा कहने की खबर आने के बाद से उनके प्रशंसक काफी दुखी हो गए हैं. सानिया मिर्जा छह बार की ग्रैंड स्लैम विजेता रही हैं. 36 साल की सानिया टेनिस के मैदान पर इसी महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन में नजर आएंगी. सानिया कजाकिस्तान की अन्ना डेनिलिनी के साथ महिला युगल में उतरेंगी. यह टूर्नामेंट 16 फ़रवरी से शुरु होगी.
First Published on: 07/01/2023 at 2:15 PM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments