Updated: 06/02/2023 at 10:52 AM
JEE Mains Result 2023 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बहुत ही जल्दी संयुक्त प्रवेश परीक्षा मैंस 2023 के सत्र 1के रिजल्ट घोषित करेगी. परीक्षा के उम्मीदवारों को रिजल्ट jeemain.nic.in पर ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए जाएंगे. जेईई मेन 2023 JEE Mains Result 2023 सत्र भारत और विदेश में चौबीस जनवरी 25 28 29 30 31 जनवरी और 1 फरवरी को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया गया था.
प्रवेश के लिए जेईई मेन 2023 का पेपर एक अंडर ग्रेजुएट इंजीनियर प्रोग्राम जैसे एनआईडी आईआईआईटी में बीई,बीटेकऔर अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थाओं में आयोजित किया जाएगा. प्रवेश के लिए जेईई मेन का पेपर दो देश में बी आर्क औरबी कौर बी प्लानिंग कोर्स में आयोजित किया जाता है. वही भी बीटेक में टॉप 250000 सफल उम्मीदवारों में शामिल होंगे,उन्हें जेईई 2023 का पेपर जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा. जो उम्मीदवार जेईई एडवांस परीक्षा में पास होंगे उन्हें आईआईटी में दाखिल के लिए योग्यता प्राप्त हो जाएगी.
नेशनल इंटरनेशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ( एनआईआरएफ) रैंकिंग 2022 के अनुसार टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज:-
रैंक1- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास ,चेन्नई, तमिलनाडु। रैंक2- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली ,नई दिल्ली। रैंक3-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे, मुंबई महाराष्ट्र। रैंक 4-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर उत्तर प्रदेश। रैंक 5- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर ,पश्चिम बंगाल। रैंक 6- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की, उत्तराखंड । रैंक 7- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी ,असम। रैंक 8- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु। रैंक 9-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद तेलंगाना।जईई मैन जनवरी सेक्शन परीक्षा का आयोजन एनडीए ने 24 25 28 29 30 31 जनवरी और 1 फरवरी 2023 को किया था. जेईई मेन 2023 के रिजल्ट फरवरी मृतक जारी होने की उम्मीद कर सकते हैं. जईई मैन 2023 सत्र 2 अप्रैल 6 7 8 9 10 11 और 12 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा जो छात्र के मुख्य सत्र एक परीक्षा में अपने टैलेंट नहीं दिखा सकते. सत्र2 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन जेईई मेन 2023 शब्दों के लिए 7 फरवरी से शुरू होगा और 7 मार्च तक चलेगा.Valentine Week 2023 : 7 फरवरी से वैलेंटाइन सप्ताह की शुरुवात , जानिए कौनसे दिन क्या हैFirst Published on: 06/02/2023 at 10:52 AM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments