Holi 2024 Date : हिंदू धर्म में सभी त्योहार बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. किंतु दिवाली और होली का अपना अलग ही मजा है. नया साल लगते ही सभी को होली का बेसब्री से इंतजार रहता है. तो आइए आपको बता दे कि इस साल रंगों का यह त्यौहार 25 मार्च को होगा. पंचांग के अनुसार फाल्गुन पूर्णिमा को प्रदोष काल में होलिका दहन होता है, और उसके अगले दिन यानि चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को होली खेली जाती है. रंगों के त्योहार होली में लोग एक दूसरे को रंग,अबीर, और गुलाल लगाते हैं, साथ ही ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई देते हैं.
Holi 2024 Date | होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
ज्योतिष गणना के मुताबिक, होलिका दहन 24 मार्च को है। वहीं, होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 1 घंटे 14 मिनट का है। होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 24 मार्च को देर रात 11 बजकर 13 मिनट से लेकर 12 बजकर 27 मिनट तक है। इस समय होलिका दहन किया जाएगा। इसके अगले दिन यानी 25 मार्च को होली मनाई जाएगी।Holi 2024 Date: होली का मुहूर्त-
पंचांग के अनुसार, साल 2024 में फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 09 बजकर 54 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन यानी 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगी। ज्योतिषियों की मानें तो 24 मार्च को होलिका दहन है। वहीं, 25 मार्च को होली मनाई जाएगी।