Updated: 23/02/2023 at 10:48 AM

दै. मुंबई हलचल संपादक व एबीपीएसएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलशाद एस. खान द्वारा मुंबई के अंधेरी पश्चिम लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के फ्लेग बेंक्वेट हॉल में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का राष्ट्रीय महासम्मेलन व संगोष्ठी का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया, पूरे भारत से जाने माने पत्रकार हुये शामिल
एबीपीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावाड़िया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलशाद एस. खान व राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल महफूज खान ने कहा कि महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी में पहली बार हुए अधिवेशन में पत्रकारों की संख्या बता रही है कि पत्रकार अब एक साथ अपनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है
राष्ट्रीय एबीपीएसएस के बैठक में निर्णय लिया गया कि 2 अक्टूबर 2023 को पोरबंदर गुजरात से पत्रकार सुरक्षा यात्रा शुरू की जायेगी।
गुजरात से निकलने वाली पत्रकार सुरक्षा यात्रा देश के 15 राज्यों से होकर दिल्ली मे आंदोलन के रूप मे तब्दील हो जायेगी।
पत्रकार चाहे तो सरकार गिरा सकता है, उठा भी सकता और बना सकता है: दिलशाद खान
पत्रकार एक जाति, एक धर्म, एक रास्ता, एक परिवारमुंबई। दै. मुंबई हलचल संपादक व एबीपीएसएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलशाद एस. खान द्वारा महाराष्ट्र में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने के सामूहिक संकल्प के साथ सोमवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के अंधेरी पश्चिम लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के फ्लेग बेंक्वेट हॉल के सभागार में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का एक दिवसीय अधिवेशन सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुआ। सामूहिक राष्ट्रगान के पश्चात आगत अतिथियों द्वारा विधिवत दीप प्रज्वजीत कर अधिवेशन का आगाज किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए एबीपीएसएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलशाद एस. खान ने देश के पत्रकारों के वर्तमान हालात की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में देश के पत्रकारों की हत्या तथा उनपर जानलेवा हमले की घटनाओं में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का स्वतंत्र अस्तित्व स्थापित किये बगैर लोकतंत्र को मजबूत नही किया जा सकता।उन्होंने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से प्रिन्ट इलेक्ट्रॉनिक व वेब पोर्टल से जुड़े देश के पत्रकारों की आर्थिक सामाजिक एवम शारीरिक सुरक्षा की गारंटी के लिए राष्ट्रहित में तत्काल कानून बनाने की मांग की। एबीपीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कालावड़िया व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलशाद एस. खान ने सभी पत्रकारों को आश्वासन दिया कि हमारी संस्था सिर्फ और सिर्फ पत्रकारों की हक के लिए ही काम करेगी, कभी भी कोई राजनीतिक पार्टी के साथ हमारी संस्था शामिल नहीं होगी न ही कभी किसी दबाव में आयेगी। हमारी संस्था का सिर्फ एक ही मकसद है सिर्फ पत्रकारों की हक के लिए लड़ना और उनको सुरक्षा मुहैया करवाना। एबीपीएसएस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलशाद एस. खान ने राजनीतिक पार्टियों के साथ सरकारी विभागों को खुली चुनौती दी है कि आप सभी अब सावधान हो जाये, अगर अब देश के किसी भी पत्रकारों को फर्जी केस में फंसाया गया तो हमारी संस्था आवाज उठायेगी हम चुप नहीं बैठेंगे। साथ ही दिलशाद एस. खान ने कहा कि आज हमारे देश के नागरिकों को हिंदु और मुस्लिम की राजनीति करके बांटा जा रहा है, इसके लिए हम सभी पत्रकारों को एक साथ आना होगा और संविधान को बचाना होगा। एबीपीएसएस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलशाद एस. खान ने बताया की आने वाले 2 अक्टूबर 2023 गुजरात के पोरबंदर से अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति भारत की तरफ से पत्रकार न्याय सुरक्षा यात्रा देश के 15 राज्यों से होकर निकलेगी और दिल्ली के जंतर मंतर मैदान में जाएगी और भारत सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मांग कि जाएगी।
First Published on: 23/02/2023 at 10:48 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में महाराष्ट्र सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments