Eye Flu : संक्रमित आंखों से फैलने से पहले बरतें ये सावधानियाँ
देश में हो भारी बारिश और बाढ़ के हालातों के बीच आई फ्लू (Eye Flu) का कहर तेजी से बढ़ रहा है. तमाम राज्यों में लाखों की तादाद में लोग आंखों की इस परेशानी की चपेट में आ गए हैं.
इस इंफेक्शन से आंखे लाल होना, आंखों से फ्लूड निकलना, आंखों में खुजली होना, सूजन आना और लाइट सेंसिटिविटी जैसी दिक्कतें होने लगती हैं. यह इंफेक्शन आंखों के लिए खतरनाक नहीं होता है और 1-2 हफ्ते में अपने आप ठीक हो जाता है.
आई फ्लू सर्फेस से फैलता है. अगर संक्रमित व्यक्ति कहीं हाथ लगाए और उस जगह के संपर्क में आने वाला व्यक्ति अपनी आंखों पर हाथ लगा ले, तो यह वायरस फैल जाएगा.
संक्रमित व्यक्ति की तौलिया, बेडशीट, तकिया या अन्य पहनने वाले कपड़ों के जरिए भी आंखों का यह संक्रमण फैल सकता है
इससे बचने के लिए लोगों को अपने हाथों को साफ रखना होगा और आंखों को टच करने से बचना होगा.
आर्टिफिशियल टीयर और लुब्रिकेंट आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर ज्यादा दिक्कत हो, तो डॉक्टर से मिलें. कई बार आई फ्लू जैसे लक्षणों वाली आंखों की अन्य परेशानियां भी हो सकती हैं, ऐसे में लापरवाही न बरतें और डॉक्टर से मिलें.