दमोह : म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेणुका कंचन के निर्देशन एवं जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बुज पाण्डेय के मार्गदर्शन में समाधान आपके द्वार योजना के अंतर्गत संपूर्ण जिले में लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया।
जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंबुज पाण्डेय ने बताया समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत आमजन के प्रकरणों को मध्यस्थता एवं सुलह के माध्यम से उन्हें प्रारंभिक स्तर पर निराकृत किये जाने की परिकल्पना को साकार करने का प्रयास किया गया है, जिससे पक्षकारों के मध्य सौहार्द बना रहे और लंबी एवं अंतहीन प्रक्रिया से निजात मिल सके। यह योजना पूर्व में म.प्र. उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के 9 जिलों में सफल होने के उपरांत म.प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर जोन के 28 जिलों में भी लागू की गई। उन्होंने बताया आज आयोजित लोक अदालत शिविर में सिविल न्यायालय में लंबित 46 शमनीय प्रकरण, राजस्व न्यायालय में लंबित 758 प्रकरण, कुल 804 लंबित प्रकरण तथा वन विभाग के 50, पुलिस विभाग के 304, राजस्व विभाग के 60, विद्युत विभाग के 218 प्रीलिटिगेशन प्रकरण, कुल 632 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों सहित कुल 1436 प्रकरणों का निराकरण किया गया।