बिग बॉस ओटीटी 2 में बिहार के मुंगेर की रहने वाली मनीषा रानी छाई रहीं. सोमवार (14 अगस्त) को शो का फिनाले था. शो के टॉप 3 की बात करें तो एल्विश यादव विनर बने.
मनीषा रानी शो में विजेता बनें इसके लिए बिहार से भी लोगों ने खूब वोट किया था. अब मनीषा रानी ने बिग बॉस का एक्सपीरियंस शेयर किया है.
अभिषेक मल्हान शो के पहले रनरअप थे. वहीं मनीषा रानी शो की सेकंड रनरअप रहीं. मनीषा रानी शो में विजेता बनें इसके लिए बिहार से भी लोगों ने खूब वोट किया था.
मनीषा रानी ने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी इस बात का दुख नहीं है. इस शो ने उन्हें बहुत कुछ दिया है.
मनीषा ने कहा कि उनका सलमान खान से मिलना ड्रीम था जो पूरा हुआ. शो में उनके पापा भी आया. बिग बॉस के बारे में वह सपने में देखती थी जो सब पूरा हुआ.
मनीषा ने कहा कि एल्विश की पहले से कोई सेटिंग है. अगर वो सिंगल रहता और प्रपोज करता तो सोच लेती.
टिक टॉक प्लेटफॉर्म पर मनीषा की वीडियोज खूब वायरल हुईं। बता दें कि वो डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' और 'द कपिल शर्मा शो' में भी नजर आ चुकी हैं.
मनीषा मुंगेर शहर के शादीपुर की रहने वाली हैं. पिता मनोज कुमार चंडी पेशे से ट्रांसपोर्ट कूरियर संचालक हैं.
मनीषा रानी की मां गृहिणी हैं. मनीषा चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं.