लंबे, घने और लगातार बढ़ते बाल आखिर किसे अच्छे नहीं लगेंगे. लेकिन, धूल, मिट्टी, प्रदूषण और व्यस्तता के चलते भी बालों का सही तरह से ख्याल रखना मुश्किल हो जाता है
शैंपू बनाने के लिए आपको सबसे पहले किसी बर्तन में डेढ़ गिलास पानी लेकर उसमें 50 ग्राम शिकाकाई, 50 ग्राम आंवला (Amla) और 50 ग्राम रीठा डाल लेना है. इसे रातभर भिगोकर रखें.
अगले दिन हाथों से मसलते हुए बीज और गूदे को अलग कर लें और हाथों से एक बार फिर शिकाकाई, आंवला और रीठा (Reetha) को रगड़ें जिससे बाउल का पानी झागदार हो जाए.
अब शिकाकाई, आंवला और रीठा समेत इस पानी को आंच पर चढ़ा दें और थोड़ी देर बाद 2 चम्मच रोजमेरी मिला लें.
बिना रोजमेरी भी इस शैंपू को तैयार किया जा सकता है लेकिन रोजमेरी से बालों को तेजी से बढ़ने में मदद मिलती है.
कुछ देर पकाने के बाद इस मिश्रण को छानकर पानी अलग कर ले़ें
इस मिश्रण को शैंपू की तरह इसी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर इस पानी में एक चौथाई कप कोई भी शैंपू मिला लें.
शैंपू डालने से यह गाढ़ा हो जाएगा. अच्छे से हिलाएं और बस तैयार है आपका शिकाकाई, रीठा और आंवला वाला शैंपू.