छत से कूद ग्राम प्रधान के यहां पहुंची नाबालिक पीड़िता
सलेमपुर (भागलपुर) देवरिया। लार थाना क्षेत्र के इटहुरा मिश्र गांव में उस समय हचल मच गया । जब एक लड़की छत के कूदकर एक नाबालिक लड़की ग्राम प्रधान के यहां पहुंच आप बीती बताई। गोरखपुर जनपद लड़की के पिता उसकी शादी जबरजस्ती लार थाना क्षेत्र के इटहुरा मिश्र में एक युवक से करा रहा था ।
गोरखपुर झंगहा थाना क्षेत्र के डीह घाट निवासी कुशहर अपनी नाबालिग पुत्री की शादी करने के लिए लार थाना क्षेत्र के ईटहुरा गांव अपनी पुत्री को लेकर एक युवक आया था ।रविवार के दिन नाबालिक लड़की छत से कूद कर ग्राम प्रधान के घर पहुँच गईं ।जिससे गांव में हलचल मच गया ।सूचना पाकर मौके लार पुलिस पहुंची और पिता, पुत्री तथा आरोपी युवक को लेकर थाने लगाए।
यह है पूरा मामला
गोरखपुर जनपद के झंगहा थाना क्षेत्र के डीह घाट गांव निवासी कुशहर ने कुछ दिनों पूर्व अपनी लड़की की शादी हरियाणा में तय किया था ।शादी के दिन लड़की ने लड़के की अधिक उम्र देख शादी से इंकार कर दिया । इसी दरमियान लार थाना क्षेत्र के ईटहुरा निवासी एक युवक से लड़की के पिता की जान पहचान हो गई। बातों ही बातों में लड़की के पिता ने अपनी लड़की की शादी की बात छेड़ दिया ।बातचीत आगे बढ़ने पर लड़के के परिजनों ने एक मंदिर में जाकर लड़की के देख भी लिया ।इसी बीच इटहुरा निवासी युवक ने लड़की की शादी अपने भाई से कराने के लिये बोलकर नाबालिग लड़की और उसके पिता को अपने घर बुला लिया ।रविवार के दिन अचानक लड़की ने शादी से इंकार करते हुए हंगामा करने लगी ।जोर जबरजस्ती करने पर लड़की छत से कूद ग्राम प्रधान के घर पहुँच गईं ।प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दी गई ।मौके पर पहुँची लार पुलिस ने मामले में लड़की के पिता,लड़की और ईटहुरा निवासी युवक को थाने लेकर आई ।प्रभारी निरीक्षक लार कपिलदेव चौधरी ने बताया कि जांच की जा रही है ।कार्रवाई की जाएगी।