आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मृत्यु , सदमे से बड़े पिता की भी मौत !

Updated: 18/09/2023 at 5:28 PM
आकाशीय बिजली

बरहज। देवरिया बरहज थानान्तर्गत क्षेत्र बारादीक्षित में शनिवार के दिन एक ही परिवार के दो लोगो की मृत्यु हो गयी परिवार आपको बता दे की ग्राम बारादीक्षित में आकाशीय बिजली गिरने से प्रह्लाद सोनकर पुत्र इंद्रजीत सोनकर लगभग 16 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गयी जिसकी सूचना परिवार वालो को मिली और परिवार में कोहराम मच गया और इंद्रजीत के बड़े पिता शीतल उम्र लगभग 72 वर्ष को सदमा पहुंचा कि फिर वो उठे नही बल्कि दुनिया से ही उठ गये एक ही परिवार में दो लोगों की मृत्यु परिवार व पूरा गांव सदमे पड़ा हुआ है। प्रह्लाद की मां शीला देवी दहाड मारकर रोने लगी तथा रह रहकर बेहोश जा रही थी पूरे का रो-रोकर बुरा हाल था।इस हादसा को लेकर आसपास व गांव के लोग एकत्र हो गङए। प्रह्लाद पांच भाई और एक बहन जिसमें प्रह्लाद सबसे छोटा था। प्रह्लाद व उसके बड़े पिता की मौत ने सबको आश्चर्य चकित कर दिया।

एक ही परिवार मे दो अर्थी का उठना वाकई दिल को झकझोर दे रहा है। प्रह्लाद व उसके बड़े पिता का दाह संस्कार कटईलवा सरयू नदी के मुक्तिपथ पथ पर किया गया। लोगो द्वारा कहा जा रहा है कि प्रह्लाद बहुत ही होनहार व सपूत लड़का था जिसकी मृत्यु ने सबको सदमे में डाल दिया है। इसी बीच शीतल सोनकर जो प्रह्लाद के बडे पिता को सदमे की वजह से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा उनकी भी मौत हो गयी। इस हादसा से गांव के काफी दुखी हैं।

गुलज़ार के दो लाइन की शायरी बदल देगी आपकी दुनिया

आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत

First Published on: 18/09/2023 at 5:28 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India