Updated: 29/09/2023 at 7:05 PM
संवाददाता वासी। आज बांसी विधानसभा के खेसरहा मंडल में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत मरवटिया, भूपतजोत ,मखनखोर(निखोरिया)ग्राम सभा में चौपाल के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी सरकार की नीतियों को रखते हुए मलिन बस्ती में झाड़ू लगा कर स्वच्छता अभियान का शुरुआत कर स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक करते बांसी विधानसभा के विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा जय प्रताप सिंह, इस दौरान मंडल अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा ,विजयकांत चतुर्वेदी, प्रभाष्कर राय,आशुतोष मिश्रा,संदीप पाण्डेय,प्रमुख यादव,हरिकेश राजभर,अजय शर्मा, दीपू यादव,किशोरी लाल,जोखन प्रसाद,अजय राय ,नित्यानंद पाण्डेय,चंदन पाण्डेय,विश्राम कुमार,साहित आदि कार्यकर्तागण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
बृजेश कुमार संवाददाता वासी
First Published on: 29/09/2023 at 7:05 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments