सिद्धार्थनगर, डुमरियागंज- भारतीय जनता पार्टी के डुमरियागंज लोक सभा क्षेत्र के सांसद जगदम्बिका पाल ने नगर पंचायत कार्यालय डुमरियागंज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों, सुपरवाईजरों (सफाई नायकों), ट्रकटर ट्राली, जेसीबी, स्काई लिफ्ट आदि के ड्राइवरों लाइनमैनो एवं नगर पंचायत डुमरियागंज के सभासदगणों सहित लगभग डेढ़ सौ से अधिक लोगों को दीपावली पर्व पर उपहार में मिठाई व वस्त्र वितरित किया और सभी को दिपावली की बधाई दी सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि इन्हीं सफाई कर्मचारियों के मेहनत के बादौलत ही सरकार का स्वच्छ भारत मिशन अभियान सच हो रहा है उन्होंने कहा कि वे कई वर्षों से दीपावली की खुशी को गरीबों व सफाई कर्मचारियों में साझां करते हैं
प्रदेश सरकार/ केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज सुजीत राय ,प्रभारी निरीक्षक थाना डुमरियागंज मुकेश कुमार राय ,प्रभारी निरीक्षक थाना पथरा बाजार श्रीमती मीरा चौहान, नायब तहसीलदार तहसील डुमरियागंज महबूब आलम ,वरिष्ठ भाजपा नेता राम आशीष पाठक,मंडल अध्यक्ष रमेश पान्डेय, सोनू सिंह, राम प्रकाश जायसवाल,राम प्रताप पान्डेय महंत मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में लोग रहे मौजूद।