सुभाष चन्द्र पाण्डेय
बांसी। मदरसा जामिया इस्लामिया अकबरपुर जमुनी की वार्षिक बैठक अब्दुल मोइद खां की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न हुई।बैठक में मदरसे के विकास व शैक्षिक स्तर में सुधार पर विचार किया गया।बैठक का शुभारंभ मदरसे के छात्र द्वारा कुरान ए पाक की तिलावत से किया गया।इसके बाद बैठक को संबोधित करते हुए मदरसे के नाज़िमे आला शमीम खान ने कहा कि इधर मदरसे के शैक्षिक स्तर में ठीक ठाक सुधार हुआ है लेकिन अभी और सुधार की आवश्कता है।उन्होंने कमेटी के पदाधिकारियों ,शिक्षकों व गांव के लोगों से इस पर ध्यान देने की अपील किया।उन्होंने कहा कि इस मदरसे से डिग्री लेकर समाज के विभिन्न क्षेत्र में जाने पर यहां के बच्चे अग्रणी भूमिका अदा करे और मदरसे का नाम रोशन करे।शमीम खान ने मदरसे के बाउंड्री वाल का निर्माण अपने खर्चे से कराने का आश्वासन दिया।बैठक को संबोधित करते हुए अब्दुल मोइद खां ने कहा कि शिक्षकों को प्रशिक्षित करने पर जोर दिया जाना अति आवश्यक है। कार्यक्रम को ग्राम प्रधान डा रियाज अहमद ,शेखुल हदीस मौलाना मालिक आदि ने संबोधित किया। बैठक में मदरसे के पुरानी जर्जर भवन को ध्वस्त कर नया भवन बनाए जाने पर भी विचार किया गया।इसके लिए लोगों से जनसहयोग बढ़ाने को लेकर अपील किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से डा मुमताज शाह ,हारून आजमी ,इम्तियाज ऊर्दू ,हाजी इसहाक ,शब्बीर अहमद ,अब्दुल वदूद ,अब्दुर्रहीम राईनी ,वसीउल्लाह ,अमजद खान सहित काफी लोग मौजूद थे