Pregna
ncy Diet : प्रेगनेंट महिलाएं क्या खाएं, क्या नहीं
प्रेगनेंसी में खानपान से लेकर बाकी चीजों पर पूरा ध्यान देना चाहिए. डॉक्टर की सलाह पर अपनी
डाइट के 9 महीने तक
बेहतर रखना चाहिए.
प्रेगनेंसी के पहले तीन महीने पपीता, अनानास और कटहल खाने से बचें
पानी पिएं और समय-समय पर खाना खाते रहें. इस दौरान उल्टी होती रहती है, इसलिए घर पर बना जूस ही पिएं. जितना हो सके लिक्विड पर फोकस रखें.
आयरन , कैल्शियम, फोलिक एसिड वाली चीजें खाएं. सप्लीमेंट
खाना बेहतर होता है.
पाचन तंत्र पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है. ऐसी चीजें ही खाएं जो आसानी से बच सके. दूध-दही और हरी
पत्तीदार सब्जियां
खाएं.
डिलीवरी के समय में हरी पत्तेदार, सहजन, कीवी, संतरा, चुकंदर खाने से ब्लड की कमी दूर होती है.
हर दिन कम के कम 1 लीटर दूध पिएं. इससे आपको कैल्शियम मिलेगा और यह फायदेमंद होता है.
नारियल पिएं और अपनी थाली में 50 परसेंट रोटी-चावल और दाल समेत बाकी चीजें शामिल करें.
प्रेगनेंसी के पहले तीन महीने में ज्यादा पैनिक होने से बचना चाहिए. इस दौरान विशेष चीजों का
ध्यान देना होता है. ज्यादा दूर
तक सफर न करें
डॉक्टर की सलाह पर अपनी
डाइट के 9 महीने तक बेहतर
रखना चाहिए.