बरहज ,देवरिया रविवार को स्थानीय कांग्रेस कार्यालय लाजपत भवन पर देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की 106 वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया। कांग्रेसियों ने श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुजफ्फर हुसैन मंसूरी ने कहा कि अपनी अद्भुत और अदम्य इच्छाशक्ति के बल पर देश को उच्च शिखर पर स्थापित करने वाली पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी वास्तव में निर्भीक एवं बहादुरी की प्रतिमूर्ति थीं। श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में विश्व फलक पर वह इतिहास रचा जो हमेशा स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा।
श्री मंसूरी ने कहा कि आज भी भारत को इंदिरा गांधी जैसी बहादुर नेता की जरूरत है। उनकी दूरगामी सोच से ही देश की दशा और दिशा बदल सकती है।इस दौरान यहां मुख्य रूप से जिला सचिव भोला तिवारी, संतोष तिवारी,नगर अध्यक्ष मनोज राव, वरिष्ठ नेता विजय कुमार गुप्त, जितेन्द्र जायसवाल, नरेश चंद, इसराइल अली आदि मौजूद रहे।

संवाददाता
बरहज, देवरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *