कोतवाल ने पद ग्रहण करते ही फरियादियों की सुनी फरियाद

Updated: 24/11/2023 at 4:47 PM
Vinay Prakash Singh
शहनेयाज़ अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगरके कोतवाली में विनय प्रकाश सिंह ने कोतवाली के नए कोतवाल के रूप पद ग्रहण किया। वही पद ग्रहण करते ही फरियादियों के फरियाद सुनने में लग गए। थाने का चक्कर लगा रहे महिला से तुरंत बात सुना और तुरंत कार्यवाही करने की आदेशित भी किया। बताया जाता है कि चर्चा ये भी है कि विनय प्रकाश सिंह ईमानदार और तेजतर्रार सुलझे हुए है। जौनपुर जनपद के कई थानों में अपनी जिम्मेदारियां बखूबी से निभाया है और इनके ईमानदारी का चर्चा हमेशा रहता है । विनय प्रकाश सिंह पद ग्रहण करने के बाद कोतवाली के सभी पुलिसकर्मियों से औपचारिक जान पहचान की उसके बाद कोतवाली का जायजा लिया, और कोतवाली क्षेत्र में हो रही घटनाओं की जानकारी महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा किया, साथ ही साथ मड़ियाहूं तहसील के सभी पत्रकारों से वार्तालाप किया। और कहा कि मेरा पहली प्राथमिकता रहेगी अपराध नियंत्रण और फरियादियों की फरियाद सुनी जाएगी उसका निस्तारण भी किया जाएगा।
First Published on: 24/11/2023 at 3:53 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India