बरहज ,देवरिया।‘‘ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत देवरिया पुलिस की प्रभावी पैरवी से दहेज हत्या के प्रकरण में 03 अभियुक्तों को 07-07 वर्ष के सश्रम कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया। ‘‘ऑपरेशन कन्विक्शन’’ के तहत जनपदीय पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप थाना बरहज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-273/1999 धारा-498ए,304बी भादंसं व 4 डीपी ऐक्ट में 03 अभियुक्तों 01.पवन पाण्डेय पुत्र राजमंगल पाण्डेय 02. कमलावती पुत्री राजमंगल पाण्डेय 03.
शान्ति देवी पत्नी राजमंगल पाण्डेय निवासी पटेल नगर पूर्वी केटवलीया थाना बरहज जनपद देवरिया को मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर आज दि0 24.11.2023 को 07-07 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 05-05 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया। जिसमें एडीजीसी श्री हरेन्द्र प्रसाद निषाद, पैरवीकार थाना बरहज आ0 रविकान्त, कोर्ट मोहर्रिर आ0 बृजेश चौहान एवं मानिटरिंग सेल प्रभारी निरीक्षक बरजोर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।