प्राचार्य और बीएसए की सूचना सही मिलने पर इन जिलों के आवेदकों की फीस वापस

Updated: 07/12/2023 at 3:05 PM
TFOI-UPDATE-NOTIFICATION-20230923_184609-6

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत दिसंबर 2012 में दोबारा आवेदन करने वाले बेरोजगारों की 60 जिलों में फीस वापसी फंस गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने दो दिसंबर के पत्र में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यों से आठ दिसंबर तक आवेदकों की सूचना मांगी गयी है, ताकि हाईकोर्ट के 31 अक्तूबर के आदेश के अनुपालन में तीन महीने (31 जनवरी) तक सभी की फीस वापसी की जा सके।सचिव ने पत्र में लिखा है कि फतेहपुर, औरैया, बांदा, गोंडा, कौशाम्बी, अमरोहा, गोरखपुर, बुलंदशहर, आजमगढ़, पीलीभीत, उन्नाव, मुजफ्फरनगर, शामली, इटावा और अम्बेडकरनगर के डायट प्राचार्य और बीएसए की सूचना सही मिलने पर इन जिलों के आवेदकों की फीस वापस की गयी है। बाकी जनपदों की त्रुटिपूर्ण सूचना मिलने के कारण शुल्क वापसी नहीं हो पा रही है। बाकी जनपदो ने निर्धारित प्रारूप और श्रेणीवार अलग-अलग सूचना न देने के साथ ही ऐसे अभ्यर्थियों का नाम सूची में शामिल कर दिया है तथा जिनके बैंक का विवरण उपलब्ध नहीं है।

बीडीसी सदस्यो का धरना बीडीओ के आश्वासन के बाद समाप्त

 

First Published on: 07/12/2023 at 3:05 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India