मताधिकार लोकतंत्र की मज़बूती के लिए ज़रूरी

Updated: 08/12/2023 at 6:35 PM
Voting rights are essential for strengthening democracy
बरहज ,देवरिया। भारतीय प्रजातंत्र की ख़ूबसूरती है आम आदमी को मिला मतदान का अधिकार । एक वयस्क भारतीय नागरिक को अपना नाम मतदाता सूची में अंकित कराते हुए एक मज़बूत सरकार और जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए ।यही एक ज़िम्मेदार नागरिक का दायित्व है । उक्त उदगारस् थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज़ देवरिया के बाबा राघवदास सभागार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम में व्यक्त किया ।

Voting rights are essential for strengthening democracy

महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अजय कुमार मिश्र में छात्र छात्राओं का आवाहन किया कि 1 जनवरी 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष हो रही है वे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम अंकित कराने के लिए आवश्यक सूचना और प्रपत्र अपलोड करें ।जो लोग ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर सकते वे फ़ॉर्म 6 भरकर निर्धारित तिथि तक जमा करें ।प्रोफ़सर मिश्र ने इस बात पर ज़ोर दिया कि नवयुवक केवल स्वयं ही मतदाता न बने अपितु आस पास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें ।तभी लोकतंत्र मज़बूत होगा ।मतदान का अधिकार हमारा महत्वपूर्ण अधिकार है बिना किसी ज़ोर ज़बरदस्ती और लोभ में पड़े हमें मतदान करना चाहिए । सहायक प्रोफ़ेसर डॉ ब्रजेश यादव ने इस बात पर ज़ोर दिया एक ज़िम्मेदार नागरिक की भूमिका का निर्वहन करते हुए 18 वर्ष की आयु पूर्ण पूर्ण करने वाले सभी भारतीयों को अपना नाम मतदाता सूची में अंकित कराना होगा ।गोष्ठी में अमरजीत सिंह लेखपाल,सत्तार अंसारी जितेन्द्र तिवारी और बड़ी संख्या छात्र छात्राए उपस्थित रहे।

प्रबंधक का बेटा पत्रकार को दिया धमकी, पत्रकार ने थाने में दीं तहरीर
First Published on: 08/12/2023 at 6:35 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India