प्रशासन ने खाली कराया 4 एकड़ चारागाह की जमीन

Updated: 13/12/2023 at 7:55 PM
Administration vacated 4 acres of pasture land
बरहज देवरिया, मौना गढ़वा में काफी दिनों से चारागाह की छः बीघा चारागाह के जमीन पर ग्रामीणों द्वारा कब्जा किया गया था जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान मौना गढ़वा डॉक्टर जनार्दन कुशवाहा के द्वारा किया गया था जिसको प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए राजस्व टीम गठित कर चारागाह की जमीन पर अनाधिकृत रूप से कब्जाधारियों से मुक्त करते हुए की निआश्रित पशु केंद्र बनवाने के लिए खाली कराया गया जिसमें मुख्य रूप से बरहज तहसील के नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार मौर्य, राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र कुमार हल्का लेखपाल शाहनवाज आलम के साथ खंड विकास अधिकारी भागलपुर सहायक ग्रामपंचायत अधिकारी भागलपुर संजय यादव तकनीकी सहायक संतोष कुमार पाण्डेय के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहें
इस संबंध में पूछे जाने पर ग्राम प्रधान डॉक्टर जनार्दन कुशवाहा ने बताया कि इस चारागाह के खाली होने से यहां पर निराश्रित पशु केंद्र बनाएगा जो विकासखंड का सबसे बड़ा निआश्रित पशु केंद्र होगा जिससे गांव सहित आसपास गांव के किसानों के फसलों को निराश्रित पशुओं से बचाया जाएगा साथ ही कुछ नौजवानों को निराश्रित पशु सेवा केंद्र में रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।

डीएम ने बरहज स्थित गौशाला का किया औचक निरीक्षण
First Published on: 13/12/2023 at 7:55 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India