जनपद न्यायाधीश देवरिया की अध्यक्षता मे निरूद्ध कैदियों की रिहाई हेतु अण्डर ट्राॅयल रिव्यू कमेटी की गयी बैठक

Updated: 15/12/2023 at 8:59 PM
District Judge Deoria
बरहज ,देवरिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला देवरिया के अध्यक्षता में अण्डर ट्राॅयल रिव्यू कमेटी की बैठक आहूत की गई. उक्त बैठक में ऐसे निरूद्ध बंदी जो दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 436(क) दं0प्र0सं0 से आच्छंादित हैं तथा पूर्ण सजा के सापेक्ष आधी सजा से अधिक अवधि व्यतीत कर चुके हैं उससे संबंधित बंदियों के मामलों तथा ऐसे बन्दी जिनकी जमानत मा0 न्यायालय के द्वारा हो गयी है परन्तु जमानतदार के अभाव मे कारागार में निरूद्व है के सन्दर्भ में वार्ता की गयी। जनपद न्यायाधीश देवन्द्र सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी बंदी विधि के अनुरूप रिहाई के पात्रता के अन्तर्गत आते हैं उनके सम्बन्ध में नियमानुसार रिहाई की कार्यवाही की जायें।
जनपद न्यायाधीश देवन्द्र सिंह के अध्यक्षता में अण्डर ट्राॅयल रिव्यू कमेटी के द्वारा पाकशाला तथा महिला बैरक का निरीक्षण कर महिला बंदियों के साथ रह रहें बच्चे को ठंठ से बचने के लिये गर्म कपड़ा वितरीत किया गया व निरंतर स्वच्छता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबें ने कहा कि ऐसे विचाराधीन बंदियों जिनके विरूद्ध अधिकत्तम 07 वर्ष के दण्डादेश संबंधित अपराधिक विचारण लम्बित हैं और वे कारागार में निरूद्ध हैं, से संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श किया गया। तथा जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों की समस्याओं को सुना गया जिसमें निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने, जमानतदार उपलब्ध कराने, नियमित रूप से बंदियों के लिए दवा उपलब्ध कराने महिला कैदियों के साथ रह रहें उनके छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया। जेल में निरूद्ध बंदियों की समस्याओं की सुनवाई सुनिश्चित करते हुये जेल के बंदियों को विधिक सहायता, स्वच्छता पर जोर देते हुये कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समस्त बंदियों के विधिक सहायता/विधिक साक्षरता प्रदान करने हेतु सदैव तत्पर हैं। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी द्वारा जिला कारागार में बंदियो के सुरक्षा व उनके अधिकारो हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
इस बैठक में मुख्य रूप से जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा, जिला कारागार अधीक्षक प्रेम सागर शुक्ला, जेलर राजकुमार वर्मा, डिप्टी जेलर वंदना त्रिपाठी, व जेल वार्डन सपन कुमार न्यायालयकर्मी इत्यादि उपस्थित रहें।

कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्रहण के प्रांगण में हुआ खेलकूद का आयोजन
First Published on: 15/12/2023 at 8:59 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India