बरहज ,देवरिया। गुरुवार को स्थानीय कांग्रेस कार्यालय लाजपत भवन पर कांग्रेसियों ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 138 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। पार्टी की स्थापना दिवस पर यहां कांग्रेसियों ने पी सी सी सदस्य मुजफ्फर हुसैन मंसूरी के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया तथा एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। यहां गोष्ठी को संबोधित हुए जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव भोला तिवारी ने कहा कि 28 दिसम्बर सन् 1885 को कांग्रेस की स्थापना हुई थी।तब कांग्रेसियों ने देश को अंग्रेजी हुकूमत से निजात दिलाने के लिए कुर्बानियां दीं तथा आजादी के बाद देश को गरीबी से मुक्त कर समृद्धिशाली बनाया।आज भी कांग्रेस देश को मजबूत लोकतंत्र देने के लिए कृतसंकल्प है। यहां मुजफ्फर हुसैन मंसूरी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा में देश की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए सामाजिक समरसता को कायम रखते हुए देश को विकसित बनाने की है। इसके लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता समाज में कार्य कर रहा है। कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक समरसता और लोकतांत्रिक मूल्यों की प्रखर पैरोकार हैं। यहां मुख्य रूप से पीसीसी सदस्य मुजफ्फर हुसैन मंसूरी,नगर अध्यक्ष मनोज राव, जिला सचिव संतोष तिवारी, विजय कुमार गुप्त नेता, राधा रमण पाण्डेय,ब्यास दुबे, श्री नरेश चंद, जितेन्द्र जायसवाल,रवि प्रकाश तिवारी, पूर्व प्रधान राजेन्द्र यादव, अजय पाठक,गुलाब पटेल, इमरान मलिक, इसराइल अली आदि मौजूद रहे।

Congressmen celebrated 138th foundation day
Congressmen celebrated 138th foundation day

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *