Updated: 02/01/2024 at 2:04 PM

बरहज, देवरिया। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज वार्ड संख्या 25 के हरिशंकर पाठक पुत्र स्वर्गीय जगदंबा पाठक पटेल नगर बरहज ने उप जिला अधिकारी बरहज को आवेदन देते हुए कहा कि मैं अपनी भूमि में बाउंड्री करवा रहा था, जो नगर पालिका से नक्शा पास है मेरे चारदीवारी को रोकने के लिए गोपाल निषाद पुत्र रामदेव निषाद द्वारा जबरदस्ती निर्माण कार्य रोका जा रहा है। जो गोल बंद किस्म का आदमी है जान जान माल की धमकी भी दे रहा है, जिससे कि प्रार्थी का पूरा परिवार भयभीत है, हम प्रार्थी पूजा पाठ अनुष्ठान करके अपना जिव़ोकोपार्जन करते है। गोपाल निषाद द्वारा जानबूझकर हैरान और परेशान किया जा रहा है। नगर पालिका अधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन को आदेशित करने की कृपा करें।
पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी शीतलहर का प्रकोप जारी
First Published on: 02/01/2024 at 2:04 PM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments