बहु को पुलिस उठा ले गई थाने बंदूक से चोट लगने पर महिला हुई बेहोश

Updated: 02/01/2024 at 1:59 PM
IMG_20231113_165113-24

देवरिया जिला मईल थाना क्षेत्र के सरवन पिपरा निवासी उर्मिला देवी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरा काफ़ी दिनों से मेरे पड़ोसियों से विवाद चल रहा जिससे छत का छाजा लगाने के लिए मेरे पड़ोसी मेरे उपर दबाव बनाया रहे थे जिसमें मैंने अपने पड़ोसी से कहा कि आप अपना पैमाइश करालें यदि हमारे तरह आप की जमीन है तो आप अपने छत का छाजा मेरे तरफ लगवा लें लेकिन मेरे पड़ोसी अंगद पुलिस के पास चलें गए और पुलिस आकर हमारी एक नहीं सुनी और मेरी जमीन को आबादी का जमीन बताकर कर के मालिक को बुलाने की बात कहने लगे उर्मिला देवी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की जब मेरे घर में कोई पुरुष नहीं था मेरे बहूं को घर से निकाल कर लेकर थाने जाने लगे इसी बीच बहू को कान के पास चोट पुलिस के मार से मेरी बहूं बेहोश हो कर जमीन गई थीं जिसका वीडियो वायरल हो रहा है उसके बावजूद भी बहू को थाने लेकर जाने लगे और रास्ते से मेरे दो पुत्र मिले उनको भी थाना लेकर चले गए उन्होंने कहा कि हम लोगों को थाने पर मारा पिटा भी गया । 

द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ समापन

इसी बीच पड़ोस के रहने वाले संजय राजभर ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की मैं इस मामला को देख रहा था कि इसी बीच कुछ पुलिस वाले आए मुझे व मेरे बेटे मनु राजभर को जबरन थाने लेकर चले और थाने पर जाने के बाद मुझे भी मारा पिटा भी गया जबकि मै बार बार पुलिस वालो से कह रहा था की मेरा क्या गलतियां है पर मेरी पुलिस वालो ने एक नही सुनी ।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बरहज से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

 

First Published on: 02/01/2024 at 1:59 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India