तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन

Updated: 06/01/2024 at 1:58 PM
Three day scout guide camp concludes

बरहज, देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कपरवार स्थित सावित्री इंटर मीडिएट कालेज कपरवार में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आज समापन हुआ । कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा सिंह मैं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत तीन दिनों में विद्यालय के गाइड द्वारा आप सभी को जो शिक्षा दी गई जो चीज बताई गई आप सभी छात्राएं राष्ट्र और समाज से जुड़कर सेवा का कार्य करेंगे जो समाज के प्रति और राष्ट्र के प्रति अनुकरणी हो आप सभी के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम में तरह-तरह के समाज सेवा राष्ट्र सेवा के बारे में जो जानकारी दी गई आगे चलकर आपके जीवन को एक संबल प्रदान करेगी विद्यालय के शिक्षक एवं गाइडद्वारा शिविर के प्रशिक्षक बृजेश सोनकर ने कहा कि विद्यालय परिवार में सभी छात्राएं एक हैं तीन दिवसीय शिविर के माध्यम से आप सभी के मन में या भाव उत्पन्न किया गया जिससे आप समाज से जुड़कर अपनी सेवा दे सकें।

सोशल मीडिया पर गुंजा ‘जय श्री राम’, ‘मैं अटल हूं’ का नया गाना ‘राम धुन’ हुआ रिलीज

 प्रशिक्षक राहुल मद्धेशिया ने गाईड को सीटी माध्यम से टोली विधि दिशाओं का ज्ञान, गांठ बांधने ,व्यायाम खेलकूद,भोजन बनाने, का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि आप सभी छात्राओं 123 दिनों में तरह-तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो सराहनीय रहे ।इस दौरान राधा रमण तिवारी , शंभू पाठक, साक्षी मद्धेशिया, छोटेलाल, सुधाकर चौरसिया , संगम पांडे ,सहित सभी कॉलेज की शिक्षक व कर्मचारी गण व छात्राएं मौजूद रहे।

 

First Published on: 06/01/2024 at 1:58 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India