गांव गांव में हो रहा अयोध्या पूजित अक्षत का वितरण

Updated: 08/01/2024 at 12:56 PM
Ayodhya worshiped Akshat is being distributed from village to village

बरहज, देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मनियापार मोहरा समोगर बराव कुसम्हा आदि गांव में नवयुवको की टोली घर घर जाकर अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत को लेकर निमंत्रण दे रहे हैं युवक जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं गांव में प्रवेश करते ही उसे गांव के लोग नव युवकों के साथ घर-घर पहुंच कर 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा की चर्चा कर रहे हैं अक्षत और निमंत्रण पत्र भी दे रहे हैं इस कार्यक्रम को लेकर लोगों के मन में उत्साह देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि 500 वर्षों बाद प्रभु श्री राम अपने भवन प्रतिष्ठित होंगे। हिंदू जनमानस के अंदर प्रभु श्री राम को लेकर अनन्य भक्ति देखी जा रही है। जहां एक तरफ युवाओं की टोली घर-घर घूम रही है ।वहीं बहनों की टोली भी प्रभु श्री राम के कार्य में लगी हुई है निमंत्रण और अक्षत घर-घर पहुंच रही है यह कार्यक्रम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

First Published on: 08/01/2024 at 12:56 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India