शंकर पांडे की श्रद्धांजलि सभा में दिग्गजों का हुआ जमावड़ा

Updated: 08/01/2024 at 12:54 PM
Veterans gather at Shankar Pandey's tribute meeting

बरहज, देवरिया। मईल थाना क्षेत्र के इशारू गांव के शंकर पांडे को श्रद्धांजलि दी गई। जिस निरीह व्यक्ति की निर्मम हत्या कुछ गैंगस्टरों ने दोस्त बनकर कर दिया। शंकर पाण्डेय के परिजनों ने 3 माह पूर्व 8 सितंबर को हुए, हत्याकांड के बाद कंकाल मिलने के बाद 27/11/24 को अन्तिम संस्कार किया गया। जिसके बाद पुलिस ने संजय उर्फ टाटा यादव पुत्र मुन्नर यादव निवासी ग्राम भागलपुर सक्रिय सदस्य शिवम यादव पुत्र सदानंद यादव निवासी ग्राम भागलपुर के विरुद्ध जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अनुमोदित गैंगस्टर चार्ट मिलने के बाद कार्रवाई की गई।

शंकर पांडे की दो पुत्री एक पुत्रहै।जिनके साथ अनेकों समाजसेवी खड़े हुए, ताकि उनके पिता को न्याय मिल सके और हत्यारों को सजा मिल सके। इस श्रद्धांजलि सभा में शांभवी पीठाधीश्वर आनंद स्वरूप महाराज श्रद्धांजलि देने पहुंच गए। वो इस क्षेत्र में जहां भी किसी गरीब असहाय को किसी प्रकार की पीड़ा होती है, और उनको भनक लगते हैं। तो वह वहां जाकर उस पीड़ित परिवार के साथ खड़े हो जाते हैं ।

उन्होंने कहा शंकर पांडे के हत्यारे को प्रशासन द्वारा इतने दिनों तक बचाए रखना समय से गिरफ्तार न करना प्रशासन पर एक सवालिया निशान उठना है। समाजसेवी जिला पंचायत सदस्य अरविंद पांडे, ज्ञानेश्वर मिश्रा उर्फ गुड्डू बाबा जब धरना देना शुरू किया। तब प्रशासन ने 7 दिनों बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। संध्या मिश्रा राष्ट्रीय प्रमुख रैनाथ फाउंडेशन ने श्रद्धांजलि अर्पित कर संवेदना व्यक्त किया। ज्ञानेश्वर मिश्रा उर्फ गुड्डू बाबा ने आज तक उसे पीड़ित परिवार के साथ तन मन धन से खड़े रहे ।लोगों से आग्रह किया कि इस पीड़ित परिवार को सहारे की जरूरत है उन्होंने कहा की आला अधिकारी आज तक इस पीड़ित परिवार की शुद्ध लेने नहीं आए क्या यही हमारे देश की प्रशासनिक व्यवस्था है जो संवेदनहीन है।

सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडे एक राष्ट्रीय अध्यक्ष जो इशारों गांव जैसे छोटे गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया और उन्होंने कहा की प्रशासन का यह संवेदनहीनता ढीला ढाला रवैया काफी चिंता जनक है । हम समाज के किसी भी निरीः व्यक्ति के साथ अगर ऐसा होता है। तो स्वर्ण आर्मी हमेशा उसके साथ खड़ी रहेगी। इस श्रद्धांजलि सभा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।

 

First Published on: 08/01/2024 at 12:54 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India