जिलाधिकारी के समक्ष ई-लाटरी द्वारा करायी जायेगी

Updated: 13/01/2024 at 6:52 PM
TFOI-UPDATE-NOTIFICATION-20230923_184609-6

बरहज। देवरिया  खबर जनपद देवरिया शासनादेश में वर्णित दिशा-निर्देशों में दी गई व्यवस्थानुसार रूपये-10000/- से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्रों / कृषि रक्षा उपकरणों यथा कस्टम हायरिंग सेन्टर, फार्म मशिनरी बैंक की स्थापना, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग थ्रेसिंग फ्लोरच स्माल गोदाम इत्यादि के लाभार्थियों का चयन कृषि विभाग की पोर्टल/वेब साईट पर जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष ई-लाटरी द्वारा करायी जायेगी।
कृषि विभाग में कृषि यंत्रीकरण सम्बन्धित समस्त योजनाओं में अनुदान पर वितरण हेतु कृषि यंत्रों/कृषि रक्षा उपकरणों में लाभार्थी का चयन के लिए ई-लाटरी कराये जाने हेतु 11 एवं 12 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे विकास भवन के गांधी सभागार में निर्धारित किया गया है। जिला के समस्त सम्बन्धित कृषक बन्धुओं द्वारा कृषि यंत्रों / कृषि रक्षा उपकरणों की ऑनलाइन बुकिंग किया गया है। वह किसान उक्त निर्धारित तिथि व स्थान व समय में उपस्थित रहकर ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थियों के चयन करने में आसानी होगी।

 

First Published on: 13/01/2024 at 6:52 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में Uncategorized सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India