बरहज, देवरिया| बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत राम जानकी मार्ग से तेलिया शुक्ला को जोड़ने वाली सड़क विगत चार बर्ष पहले बनाया गया जो दो बर्षो से पूरी तरह से टूट गई है यह सड़क गांव की सुख सुविधा के लिए मात्र 4 वर्ष पहले बनवाया गया था जिससे लोग अपने घरों से आसानी से आ जा सके ।लेकिन सड़क में जगह-जगह पर गड्ढा हो जाने से लोग अपने घरों से दो पहिया या चार पहिया वाहन से चलने में डर रहे हैं यहां पर लोग हर समय चोटिल होते रहते हैं रामचंद्र यादव ने बताया कि हम लोग अपना दुख कहने कहां जाएं जब भी इस सड़क से कोई रात्रि या दिन में नात रिश्तेदार या राहीं आता है तो निश्चित ही वह चोटिल होता है। कई बार सड़क में बने हुए इस गड्ढे में लोग गिर जाते हैं लेकिन हम लोगों की इस दुर्दशा को देखने कोई नहीं आता इस सड़क पर चलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है दिवाकर शुक्ला, पिंटू, शिवांश, अन्य ग्रामीणों ने बताया की यह सड़क तेलिया शुक्ला, कोठी, एवं दियारा क्षेत्र को जोड़ती है लेकिन यहां के लोगों की शुधी लेने के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं आता पुंछे जाने पर निर्माण खंड के अवर अभियंता ने बताया कि जल नल मिशन योजना के लोगों द्वारा सड़क को खराब किया गया है बाकी पंचिंग का काम कर ठीक किया जाएगा क्योंकि यह सड़क 4 वर्ष पहले ही बनाई गई थी जिसे रिपेयर नहीं किया जा सकता।