Anjali Singh| THE FACE OF INDIA
Ram Mandir Ceremony: कांग्रेस नेता पवन खेरा ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर फिर भाजपा को आड़े हाथ लिया है. कांग्रेस ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा को बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आज एक प्रेस कॉफ्रेंस में बीजेपी से सवाल पूछा कि क्या इस कार्यक्रम में नियमों का पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के चार शंकराचार्यों ने कहा कि एक अर्धनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो सकती. बता दे कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसमे देश के कई बड़े नेता, अभिनेता और खिलाड़ियों को निमंत्रण दिया गया है।
पश्चिम बंगाल: अगर बॉम्बे का नाम मुंबई हो सकता है तो पश्चिमी बंगाल बांग्ला क्यों नही: ममता बनर्जी
लोक सभा चुनाव के चलते बीजेपी करवा रही उद्धघाटन
बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता पवन खेरा ने कहा कि भगवान और मेरे बीज कोई भी बिचौलिया नहीं हो सकता. प्राण प्रतिष्ठा के लिए किस पंचांग से तारीख निकलवाई गई है. तारीख का चयन केवल लोकसभा चुनावों को देखकर किया गया है. पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक आदमी के चलते हम भगवान से खिलवाड़ कतई बदार्शत नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे और मेरे भगवान के बीच किसी राजनीतिक दल का कार्यकर्ता बिचौलिया बने यह हम सहन नहीं करेंगे.उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से शंकराचार्यों ने दूरी बनाई है इसलिए यह धार्मिक नहीं, बल्कि राजनीतिक कार्यक्रम का रूप ले रहा है.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बीजेपी पर हमला
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘चारों शंकराचार्यों का कहना है कि धार्मिक अनुष्ठानों को करने का तरीका और विधि धार्मिक लोगों पर छोड़ देना चाहिए. राम राज्य में 44% की बेरोजगारी की दर आई है तो राम राज्य में तो नौकरी मिलनी चाहिए… धार्मिक अनुष्ठानों का काम है वो हमारे साधु, संतो को करना चाहिए लेकिन इसका भार तो भाजपा ने उठा लिया है. भाजपा ने देश को बांटा है, लेकिन अब सनातन धर्म को संप्रदाय में बांटने का काम भाजपा ने किया है. 15 तारीख को सभी कांग्रेस नेता वहा मंदिर के दर्शन करने जा रहे हैं लेकिन हम 22 को राजनीतिक कार्यक्रम मे नहीं जाएंगे.’