ईरान ने किया पाकिस्तान पर हमला.. जैश-अल-अदल के ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक

Updated: 17/01/2024 at 7:57 PM
Iran attacked Pakistan.. air strike on Jaish-al-Adl bases
Anjali Singh| THE FACE OF INDIA

ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है। इस हमले की जानकारी ईरान के ही सरकारी न्यूज एजेंसी आईआरएनए पर दी गई। ईरान ने यह हमला एयर स्ट्राइक के जरिए की है।यह हमला इराक में इजरायली हमले के एक दिन बाद किया गया है।ईरान ने पाकिस्तान में एक आतंकी समूह के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करने का दावा किया है. ईरान की यह एयरस्ट्राइक बलूचिस्तान के पंजगुर में की गई है. ईरान का कहना है कि उसने आतंकी संगठन जैश-अल-अदल के ठिकानों पर हमला किया है.

पाकिस्तान ने की ईरान के हमले की निंदा

हमलों की निंदा करते हुए पाकिस्तान ने इन्हें “पूरी तरह से अस्वीकार्य” बताया और कहा कि इसके “गंभीर परिणाम” हो सकते हैं. पाकिस्तान ने कहा कि हमलों में दो बच्चे भी मारे गए है. पाकिस्तान के आधिकारिक बयान में नहीं बताया गया कि ईरान द्वारा हमला कहां पर हुआ, लेकिन पाकिस्तानी सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने लिखा कि यह हमला बलोचिस्तान में हुआ है। इस प्रांत में दोनों देशों के बीच करीब 1,000 किलोमीटर लंबी सीमा है और आबादी बहुत कम है.

ईरान के हमलों के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि “उसके हवाई क्षेत्र के अकारण उल्लंघन” का विरोध करने के लिए इस्लामाबाद में ईरान के राजदूत को समन किया गया है. इन हमलों से ठीक एक दिन पहले ही ईरान के एलीट रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने इराक और सीरिया में भी हमले किए थे. रिपोर्ट्स की माने तो 2012 में बनाए गए “जैश अल अद्ल” समूह ने बीते कुछ सालों में पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाकों में ईरानी सुरक्षाबलों पर हमले किए थे.

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती बोर्ड से मांगा जवाब

जैश-अल-अदल ईरान में करता रहता है हमला

जैश-अल-अदल आतंकवादी संगठन द्वारा ईरान में लगातार आतंकी हमले किए जाते रहे हैं, जिसके ईरान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. खुफिया सूचना के आधार पर ईरान ने मंगलवार रात पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की. ईरान की सर्जिकल स्ट्राइक में जैश अल-अदल के कई आतंकवादी मारे गए. माना जा रहा है कि ईरान आने वाले दिनों में पाकिस्तान पर ऐसी और सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है. इन हमलों से पाकिस्तान और ईरान के बीच का तनाव और गहरा हो सकता है. वैसे पाकिस्तान और ईरान के बीच इससे पहले तक दोस्ताना संबंध रहे हैं.
First Published on: 17/01/2024 at 7:57 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India