सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा और इंडिया एलायंस पर की बात

Updated: 20/01/2024 at 3:01 PM
Sachin Pilot targeted Bhajanlal government, Rahul Gandhi talked about Bharat Jodo Nyaya Yatra and India Alliance
Anjali Singh| THE FACE OF INDIA
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार शाम उदयपुर पहुंचे. उदयपुर के महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
सचिन पायलट शनिवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचें. वहीं शुक्रवार शाम को एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. बातचीत में उन्होंने भजनलाल सरकार पर सिलसिले वार तरीके से जुबानी हमले किए.
सचिन पायलट ने कहा “सरकार को गवर्नर के संबोधन का ठीक तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए था. जिसके जरिए वो अपनी सरकार की 5 साल की रूप रेखा बताते. वो बताते की आने वाले समय में सरकार की क्या प्राथमिकता रहेगी और जो वादे उन्होंने किए हैं वह उन्हें कैसे पूरे करेंगे, लेकिन मुझे बड़ा दुख है कि सरकार ने इस अवसर का उपयोग सिर्फ कांग्रेस को कोसने के लिए किया. उन्होंने आगे कहा कि, कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि बीजेपी अभी भी चुनावी मोड में ही है. जनता ने विश्वास करके बहुमत की सरकार बनाई थी, लेकिन हमारे गवर्नर साहब बाध्य हैं कि जैसा केबिनेट लिखकर देगी वैसा भाषण होगा.”

पायलट ने कहा -‘इंडिया गठबंधन चुनाव अच्छा प्रदर्शन करेगा’

पायलट ने कहा कि भजनलाल सरकार को सिर्फ एक महीना हुआ है. इतनी जल्दी उनका आकलन करना जल्दीबाजी होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2 करोड़ नौकरियां को कहा था, 10 साल में करीब 20 करोड़ रोजगार होने थे. इसके पलट बिना नोटिस के पांच हजार बच्चों की नौकरी ही छीन ली. सिर्फ इसलिए क्योंकि योजना का नाम राजीव गांधी से था. वैसे मुझे नहीं लगता की सरकार अपने वादे पूरे कर पाएगी. अब इंडिया गठबंधन बना है,ये मजबूत गठबंधन है. गठबंधन में लगातार सीट शेयरिंग पर चर्चाएं हो रही है. मुझे यकीन है कि यह गठबधंन चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगा. पायलट ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

ओवैसी का राम मंदिर पर बड़ा बयान ‘बाबरी मस्जिद को मुसलमानों से छीना गया’ 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर-

उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी पूर्व से लेकर पश्चिम तक यात्रा निकाल रहे हैं. मणिपुर वो राज्य है जहां पर हिंसा हुई और शोषण हुआ. वहां पर डबल इंजन की सरकार है, लेकिन कोई नहीं गया। पर राहुल गांधी गए और उन्होंने यात्रा निकाली. जनता समझ चुकी है कि कौन लोग हितेषी है और कौन जज्बाती मुद्दों से वोट लेने का काम कर रहे हैं.” पायलट ने आगे कहा कि मैं छत्तीसगढ़ से तीन दिन का दौरा करके आया हूं. वहां पर कांग्रेस का वोट प्रतिशत उतना ही है. पायलट ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि वहां हमारी सरकार बन जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ सहित सभी राज्यों में अच्छा परफॉर्मेंस रहेगा.
First Published on: 20/01/2024 at 3:01 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India