Champai Soren News : चंपई सोरेन ने लिया झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ

Updated: 02/02/2024 at 2:18 PM
Champai Soren News

Champai Soren News: झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिग्गज नेता चंपई सोरेन ने आज शुक्रवार को झारखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. चंपई सोरेन को बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के 24 घंटे से ज्यादा समय के बाद राज्यपाल ने गुरुवार 1 फरवरी देर शाम उन्हें शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया.
बसंत सोरेन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम झारखंड के डिप्टी सीएम बनेंगे. विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद चंपई सोरेन अपने कैबिनेट का विस्तार करेंगे. इस बार मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं.

CM हेमंत सोरेन के घर ED की छापेमारी में मिले 36 लाख कैश और BMW कार, ED ने किया जब्त

Champai Soren News राज्यपाल राधाकृष्णन ने गुरुवार को शपथ के लिए किया था आमंत्रित

झारखंड के राज्यपाल CP राधाकृष्णन का यह कदम चंपई सोरेन के गुरुवार 1 फ़रवरी को उनसे मुलाकात के कुछ घंटों बाद आया, जिसमें उन्होंने शपथ लेने के लिए आमंत्रित करने की अपील की थी. चंपई सोरेन ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा था, “झारखंड में 18 घंटे से कोई सरकार नहीं है और भ्रम की स्थिति है. हम आपसे उम्मीद करते हैं कि संवैधानिक प्रमुख होने के नाते आप जल्द एक लोकप्रिय सरकार के गठन के लिए कदम उठाएंगे.”

Champai Soren News हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका की सुनवाई करने से मना कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने पहले हाईकोर्ट जाने के लिए कहा. वहीं झारखंड में सरकार बनाने का रास्ता एकदम साफ हो गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के चंपई सोरेने को आज 2 फरवरी शपथ दिलाई गई. चंपई सोरेन 43 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी लेकर राजभवन पहुंचे थे.
जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन को ED ने गिरफ्तार कर लिया. हेमंत ने पहले राजभवन जाकर सीएम पद से इस्तीफा दिया था, उसके बाद ED के गिरफ्तार करने वाले मैमो पर साइन किए. हेमंत के ED कस्टडी में जाने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और गठबंधन में शामिल दलों ने चंपई सोरेन को विधायक दल के नेता के रूप में चुना था.

First Published on: 02/02/2024 at 1:56 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India