Rituraj Singh Died: हिंदी सिनेमा को लगा बड़ा धक्का. नहीं रहे अनुपमा फ्रेम के एक्टर ऋतु राज

Updated: 20/02/2024 at 9:50 PM
Rituraj Singh Died
Rituraj Singh Died: हिंदी जगत सिनेमा को बहुत ही बड़ा धक्का लगा है क्योंकि एंटरटेनमेंट मशहूर एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। इस दुनिया को वह हमेशा के लिए 59 साल की उम्र में अलविदा कह दिए हैं उनके मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया। उनके इस शानदार एक्टिंग से लोगों के दिनों में एक अलग ही जगह बन गई थी। टीवी शोस वेब सीरीज और फिल्मों में उनके किरदार के वजह से ही उन्हें फैंस बहुत ही ज्यादा पसंद करते थे। उनके परिवारवाले भी इस सदमें से निकल पाए हैं. इस खबर को सुनकर हर तरफ मातम छाया हुआ है।

ऋतुराज का निधन कब और कैसे हुआ?

ऋतुराज की मौत की खबर एक्टर अमित बहल के द्वारा दी गई. उन्होंने कहा कि ऋतुराज को बीती रात करीब 12:30 बजे कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उनका मृत्यु हो गई. CINTAA चीफ के अनुसार ऋतुराज को पहले से पैंक्रियाज से संबंधित हेल्थ प्रॉब्लम थे और उनका उपचार भी चल रहा था.

Rituraj Singh Died इस खबर से संदीप सिकंद का टूटा दिल

एक्टर ऋतुराज सिंह के निधन से प्रोड्यूसर बहुत ज्यादा दुखी हैं. प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने कहा कि मैं हैरान हूं. इस खबर को सुनकर मानो मेरा दिल टूट ही गया । एक्टर ऋतुराज सिंह के निधन की खबर आज सुबह किसी ने मेरे व्हाट्सएप ग्रुप में शेर की थी यह खबर के बाद मैं तभी तक सदमे में हूं।
First Published on: 20/02/2024 at 9:50 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India