एसडीएम बरहज के तबादला के विरोध में अधिवक्ताओ ने जमकर की नारेबाजी

Updated: 29/02/2024 at 7:42 PM
Advocates raised slogans against the transfer of SDM Barhaj

बरहज , देवरिया। देवरिया जनपद के बरहज तहसील के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी बरहज अवधेश निगम का तबादला किए जाने के विरोध में दिनांक 28/02/ 2024 दिन बुधवार को तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की कुछ दिन पहले न्यायिक एसडीएम का तबादला करने के बाद अधिवक्ता  गुस्से थे। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी पर  तहसील की कार्य व्यवस्था छिन्न भिन्न करने आरोप लगाया।  अधिवक्ताओं में एसडीएम का तबादला निरस्त करने की मांग कर रहे थे। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा की तहसील के कार्य व्यवस्था विचार चारु तरीके से चल रही थी कि इसी बीच कुछ दिन पहले न्यायिक एसडएम तबादला वुधवार को कर दिया गया जिससे तहसील की कार्य व्यवस्था प्रभावित हो रही है अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष रामायण तिवारी ने जिलाधिकारी के तबादले की मांग करते हुए । यह कहा कि इस मामले को लेकर हम लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलेंगे। इस मौके पर नागेंद्र सिंह अध्यक्ष, चंद्रभान चौरसिया, उदय राज चौरसिया, रामायण तिवारी, चंद्रभूषण यादव, गिरीश चंद्र वर्मा, विकास विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, सुरेन्द्र दीक्षित, लक्ष्मी प्रसाद दीक्षित ,अरविंद उपाध्याय, अरविंद प्रजापित, मुरारी भारती, संतोष सिंह, खुर्शीद आलम, विजय बहादुर शर्मा, विमलेश रावत, आदि सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे।
शिक्षा जगत में स्मार्टफोन छात्रों के लिए होगा सहायक श्वेता जायसवाल

First Published on: 29/02/2024 at 7:42 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में Uncategorized सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India