बरहज देवरियाभू माफ़ियाओं पर कार्रवाई नहीं होने से चर्चाओं का बाज़ार गर्म ।खलिहान की भूमि पर लगा लिया था खडंजा । ।बरहज देवरिया बरहज तहसील अंतर्गत राम जानकी मार्ग पर पलिया मोड़ के पास पेट्रोल पंप के समीप लगभग 16 कट्ठा ज़मीन राजस्व अभिलेखों में खलिहान के नाम पर दर्ज है। वहाँ पाँच दिन पूर्व कुछ भूमाफियाओं ने अपने प्लॉटिंग भूमि पर रास्ता निकालने के लिए पचास मीटर लंबा और 20 फ़ीट चौड़ा खड़ंजा मार्ग बनवा दिया था ।जैसे ही इसकी जानकारी जिलाधिकारी देवरिया को हुई उन्होने कड़ा रुख़ अपनाते हुए अधीनस्थों को आदेशित किया कि खलिहान की भूमि को तत्काल ख़ाली कराते हुए भू माफिया पर कड़ी कार्यवाही की जाये।डी एम का तेवर देख स्थानीय पुलिस ,नपा कर्मी और लेखपाल तथा कानूनगो तत्काल मौक़े पर पहुँच गये ।
तेरह दिवसीय श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ
उपजिलाधिकारी बरहज ने भूमाफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया था लेकिन छठवें दिन भी भूमाफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसे लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है ।पूरे बरहज क्षेत्र में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि कुछ बिचौलिए सौदा पटाने के लिए पूरे ज़ोर आज़माइश कर रहे हैं ।लोगों के समझ में नहीं आ रहा है कि डी एम के स्पष्ट निर्देश के बावजूद अब तक भू माफ़ियाओं पर प्राथमिकी की कार्रवाई क्यों नहीं हुई ?सूत्रों की मानें तो जीन माफ़ियाओं ने रात के अंधेरे में खलिहान की भूमि पर खडंजा मार्ग बनाया था उन्होने ही नगर के रुद्रपुर टैक्सी स्टैंड के समीप बेशक़ीमती बंजर भूमि पर हवेली खड़ा कर लिया है ।बीते २४ जनवरी को ही उप जिला अधिकारी ने राजस्व अभिलेखों में ३२ एयर बंजर भूमि दर्ज करने के वर्ष 2018 में दिये गये आदेश के विरुद्ध दाख़िल क़यामी के आवेदन को निरस्त कर दिया ।और अभिलेखों में बंजर भूमि ही र्दज रहने दिया है ।भूमाफियाओं की लंबी पहुँच के चलते इन पर कार्रवाई नहीं हो रही है या किसी अन्य कारण यह लोगों के समझ में नहीं आ रहा है।कार्रवाई न होने के क्षेत्र के में चर्चाओं का बाज़ार तो गर्म है ही भूमाफिया बढ़ें हौसले से सरकारी जमीनो को अपना निशाना बना रहे हैं।