जखनिया गाजीपुर। भुडकुडा कोतवाली अंतर्गत महाशिवरात्रि के इस पर्व पर आज जखनिया के शिव मंदिर पर दोनों आंखों से अंधा रिंकू बनवासी पिता रामवृक्ष वनवासी ग्राम सभा डोरा के रहने वाला है जिससे आज केशरुवा ग्राम सभा के रहने वाली सुनीता पिता राम जन्म वनवासी के साथ भोलेनाथ को साक्षी मानकर सुनीता के मांगों में सिंदूर डाला और एक दूज के साथ मरने जीने की कसमें खाई । यह शादी काम रेड वीरेंद्र कुमार गौतम और बनारसी के संरक्षण में संपन्न हुई । इस मौके पर ग्राम सभा डोरा के ग्राम वासियों के साथ केशरुवा गांव और बाजार के लोग उपस्थित रहे|

जिलाधिकारी एवं एसपी ने किया बरहज नगर का दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *