*कूदा लड़का मिला लड़की की लाश,लड़के की लाश अभी भी लापता*

Updated: 30/03/2024 at 2:30 PM
The boy jumped and found the girl's dead body.

भागलपुर /देवरिया। जनपद के सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत धुसा वार्ड नंबर 3 मझौली राज के रहने वाले युवक ने नदी लगाई छलांग जिसका नाम अशोक पुत्र बाल गोविंद बताया जा रहा है जो युवक अपने पिता के साथ सलेमपुर जाते समय नदावर घाट पुल से अपने पिता का हाथ छुड़ाकर नदी में कूद गया नदी में कूदते हुए लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई और कुछ पुलिस के जवान वोट का सहारा लेकर नदी में उतरे और पुलिस कांस्टेबल गुलशन कुमार सोनकर ने नदी में छलांग लगा दी और डूबे हुए व्यक्ति की तलाश में जुट गए उनके साथ रितेश कुमार व अन्य पुलिस के जवान भी छानबीन में लगे रहे लेकिन अंधेरा होने तक लाश का कहीं पता नहीं चला मौके पर सीओ सलेमपुर सहित कोतवाल सलेमपुर के साथ तमाम पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे वही गोताखोरों की सहायता ली गई लेकिन सुबह तक लास बरामद नहीं हो पाई तमाम अधिकारी अभी भी मौके पर मौजूद हैं और लास की खोजबीन जारी है वहीं मृतक के पिता बाल गोविंद से बात की गई तो उन्होंने बताया की अशोक समूह के पैसे को लेकर काफी परेशान रहता था एक समूह का पैसा समय से ना देने के कारण नदी में कूद कर अशोक ने अपनी जान दे दी।

Asaduddin Owaisi On PM Modi : क्या मदनमोहन मालवीय से बड़े हिंदू हैं मोदी – ओवैसी

नदावर घाट पुल पर अज्ञात लड़की का शव मिला आपको बताते चलें कल यानी बृहस्पतिवार एक लड़का नदी में कूद गया था लोग उस लड़के की शव को ढूंढ ही रहे थे की अचानक पानी में तैरता हुआ एक शव दिखाई दिया नाविकों द्वारा जब शव को निकाला गया तो पता चला की यह शव एक लड़की की है शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सलेमपुर नदावर घाट का पुल सुसाइड पॉइंट बन गया है। हर एक दो महीने महीने पर लगातार लाशों का मिलना यह साबित करता है। की सलेमपुर नदावर घाट गंडक नदी का पुल खतरे से कभी भी खाली नहीं है सुचना पर पहुंची सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के साथ आगे की कार्यवाही में जुट गई।

First Published on: 30/03/2024 at 2:30 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India