डाकघरों में आधार कार्ड बनाए जाने व संशोधन हेतु आयोजित होगा विशेष अभियान

Updated: 18/07/2024 at 10:46 PM
The-Face-of-India-Logo

देवरिया।अधीक्षक डाकघर देवरिया परिमंडल देवरिया अजय पाण्डेय ने बताया है कि डाक विभाग द्वारा देवरिया मण्डल के अंतर्गत देवरिया जनपद के प्रधान डाकघर देवरिया एवं विभिन्न उप डाकघरों में ( बरहज, भागलपुर, भटनी, भाटपार रानी, खुखुन्दू, लार, लार रोड, मदनपुर, मझौली राज, गौरी बाज़ार, नई बाज़ार, रामपुर, रुद्रपुर, सलेमपुर, गौरा जयनगर, चकरा गोसाई, प्रतापपुर) तथा कुशीनगर जनपद के प्रधान डाकघर पड़रौना एवं विभिन्न उप डाकघरों में (सुकरौली, फाजिलनगर, हाटा, हेतिमपुर, कसया, लक्ष्मीगंज, रामकोला, 20 जुलाई 2024 को विशेष अभियान के तहत आम नागरिको का नया आधार कार्ड एवं आधार कार्ड में संशोधन किया जाएगा। विशेष अभियान का लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज़ के साथ उपस्थित होकर जन सामान्य अपना आधार कार्ड बनवा अथवा संशोधन करा सकते है। आधार संबन्धित सेवाओं के लिए अधिकतम शुल्क के विवरण में उन्होंने बताया है कि आधार नामांकन एवं अनिवार्य बायोमेट्रिक निःशुल्क है। ई-आधार डाउनलोड और ए-4 शीट पर रंगीन प्रिंट के लिए शुल्क 30 रुपए, जनसंख्यकीय अधतन हेतु शुल्क 50 रुपए तथा जनसंख्यकीय अधतन के साथ बायोमेट्रिक अधतन हेतु 100 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।

First Published on: 18/07/2024 at 10:46 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India