देवरिया। जनपद देवरिया में निस्वार्थ भाव से कार्यरत युवा जोश देवरिया टीम आने वाले 4 अगस्त को भव्य तिंरगा यात्रा की रैली निकालने जा रही है जिसकी तैयारी जोर शोर से हो रही है। उक्त बातें युवा जोश टीम के संस्थापक व अध्यक्ष अमीत पांडेय ने बताई। अमीत पांडेय ने बताया कि युवा जोश टीम के सहयोग द्वारा विगत पांच वर्षों से लगातार भव्य तिंरगा यात्रा निकाला जाता है जिसमें युवा जोश टीम के सदस्यों के साथ-साथ अन्य लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। युवा जोश देवरिया टीम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि युवा जोश टीम देवरिया एक ऐसा युवाओं का संगठन है जो निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा में खड़ा रहता है। युवा जोश टीम की नींव कोरोना काल में रखी गई थी। कोरोना जैसे महामारी में जब लोगों को अपने घरों से निकलने में भय लगता था उस समय युवा जोश टीम के सदस्यों द्वारा लोगों के बीच में पहुंचकर सैनिटाइजर, मास्क इत्यादि वितरण किया गया।
आज युवा जोश टीम किसी के पहचान की मोहताज नहीं है। युवा जोश टीम पिछले कई सालों से ठंड के समय में कंबल वितरण करना, जिंदगी और मौत से जूझ रहे व्यक्ति के लिए ब्लड की व्यवस्था करना, गरीब बच्चों को शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराना या सरकार द्वारा दिए जा रहे सरकारी योजना को जन-जन तक पहुंचना या जरूरतमंदों को उसे योजना का लाभ दिलवाना इत्यादि अन्य कार्यों में भी आगे खड़ी रहती है। युवा जोश टीम द्वारा हर वर्ष तिरंगा यात्रा निकाला जाता है लेकिन इस वर्ष का तिरंगा यात्रा टीम की सहयोग के वजह से और भी भव्य होने जा रहा है। यह तिरंगा यात्रा युवा जोश देवरिया के मुख्य कार्यालय ज्ञान छपरा से भरठा चौराहा , मईल,पैना होते हुए शहीद स्मारक बरहज पहुंचेगी जहां इस तिरंगा यात्रा का समापन होगा।