बरहज क्षेत्र के एक संवाददाता बने एक ईमानदारी की मिसाल

Updated: 04/08/2024 at 8:52 PM
1001511947

बरहज-तहसील बरहज जनपद देवरिया बरहज नगर पालिका क्षेत्र पटेल नगर निवासी वाहिद अंसारी जो एक अखबार से तहसील संवाददाता है जिनकी ईमानदारी एवं सराहनीय कार्यों की वजह से, क्षेत्र के लोग इसके लिए भूरी भूरी प्रशंसा भी कर रहे हैं। आपको बताते चलें 2 अगस्त 2024 को अपने बच्ची का इलाज देवरिया में जिसका हाथ फैक्चर हो गया था इलाज करा कर अपनी पत्नी और बच्ची के साथ बाइक से बरहज घर वापस आ रहे थे। रात के लगभग 9:30 बजे के करीब अभी वह गड़ेर चौराहे से कुछ दूर आगे बढ़े तो मेंन रास्ते पर उन्हें एक एंड्राइड मोबाइल गिरा पड़ा मिला जिसकी कीमत लगभग ₹8000 की है उन्होंने उस मोबाइल को उठाकर अपने बैग में रख लिया और घर चले आए उस मोबाइल में भीआई का सिम कार्ड लगा हुआ था जिसको निकालकर उन्होंने यह सोचकर अपने मोबाइल में लगा लिया की जिसका भी यह मोबाइल होगा इस नंबर पर कॉल जरूर करेगा और हुआ कुछ ऐसा ही दूसरे दिन सुबह 6:00 के करीब उसी नंबर पर भलुवनी थाना क्षेत्र पोखारभिंडा निवासी पवन यादव पुत्र जयप्रकाश यादव ने फोन किया जिसको वाहिद अंसारी की पत्नी ने रिसीव किया पवन यादव ने बातचीत के दौरान अपने मोबाइल के खो जाने की बात कही उनकी पत्नी ने तत्काल मोबाइल अपने पति वाहिद अंसारी को दे दिया जो सोए हुए थे, वाहिद अंसारी ने पवन यादव से बातचीत करते हुए अपने मोबाइल के मॉडल नंबर एवं मोबाइल का नाम पूछा तो पवन यादव ने सब कुछ बताते हुए अपना मोबाइल वापस करने के लिए काफी रिक्वेस्ट करने लगे। वाहिद अंसारी ने अपना एड्रेस बताते हुए कहा की यह आपकी अमानत है आपकी जब मर्जी हो उसी तरह रखा हुआ है आप जब चाहे आकर ले जा सकते हैं, 4 अगस्त 2024 को दोपहर 12:00 बजे के करीब पवन यादव अपने एक दोस्त के साथ वाहिद अंसारी द्वारा बताए एड्रेस पर पहुंचकर उनसे अपना मोबाइल प्राप्त करते हुए यह कहा की सर हमें मालूम नहीं था कि आज के दौर में आप जैसे एक ईमानदार इंसान भी हैं ऐसे डिवाइस को अक्सर लोग पाते हैं तो पहले सिम तोड़कर फेंक देते हैं एवं मोबाइल इस्तेमाल करने लगते हैं पवन यादव ने मोबाइल प्राप्त करके वाहिद अंसारी को इसके लिए कुछ पैसे देने चाहे तो उन्होंने कहा इससे पहले भी हमें दो महंगे एंड्राइड मोबाइल मिल चुके हैं जिसको उनके मालिक को हम अपने घर पर बुलाकर ठीक इसी तरह उन्हें वापस कर दिया आपकी अमानत आपको मिल गई यही हमारे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है, इस बात को सुनकर क्षेत्र के लोग वाहिद अंसारी की इस ईमानदारी की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं जो एक सराहनीय कार्य है।

First Published on: 04/08/2024 at 8:52 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India