जिलाधिकारी ने किया अमर शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी स्मृति स्थल का निरीक्षण

Updated: 04/08/2024 at 8:56 PM
1001512320

स्वतंत्रता दिवस एवं अमर शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी के शाहदत दिवस पर आयोजित होगा कार्यक्रम

देवरिया।जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज सायं स्वतंत्रता दिवस तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दृष्टिगत सुभाष चौक स्थित अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मृति स्थल का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इसकी भव्य साज-सज्जा की जाएगी तथा 14 अगस्त को अमर शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी की शाहदत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

      उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजय तिवारी को स्मारक परिसर की साफ-सफाई कराने तथा भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक भवन को झालर से सजाया जाएगा। स्कूल के विद्यार्थियों को स्मारिका का भ्रमण कराया जाएगा, जिससे विद्यार्थी अपने स्वतंत्रता आंदोलन के नायक तथा अपनी धरती के गौरवमयी इतिहास से रूबरू हो सके।

      जिलाधिकारी ने कहा कि अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी का जीवन अत्यंत प्रेरणादायी है। 13 साल की उम्र में उन्होंने जो वीरता का परिचय दिया वो अतुलनीय है। सभी लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी पर्यटन अधिकारी प्राण रंजन, यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता सतीश श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

 

First Published on: 04/08/2024 at 8:56 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India